Gangster Kala Jathedi weds Lady Don Anuradha Chaudhary: गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी संतोष गार्डन में होनी है. इसी वजह से दिल्ली पुलिस वहां तमाम इंतेजाम कर रही है. वहां पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां भी इस शादी पर नजर रखेंगी. 'आज तक' की टीम ने गार्डन में जाकर सारी तैयारियों का जायज़ा लिया.
जानकारी के मुताबिक, संतोष गार्डन में 6 सीसीटीवी लगे हैं. दिल्ली पुलिस की टीम वहां पहुंची और उन्होंने इन सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. साथ में उस शख्स से बातचीत भी की, जिसने संतोष गार्डन इस बहुचर्चित शादी के लिए बुक कराया है. उस शख्स का नाम है सोनू. बताया जाता है कि सोनू एडवोकेट रोहित का भाई है. करीब 150 लोग शादी वाले दिन वहां पहुंचेंगे. काला जठेड़ी को 6 घंटे की कस्टडी पैरोल मिली है.
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट बनाई जा रही है. वहां पहचान पत्र दिखाकर ही एंट्री मिलेगी. न सिर्फ दिल्ली पुलिस बल्कि तमाम राज्यों की पुलिस इस शादी पर नजर बनाए हुए है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद संदीप उर्फ काला जठेड़ी को दिल्ली के द्वारका कोर्ट ने कस्टडी पैरोल दी है. गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी है.
दरअसल, काला जठेड़ी की शादी होनी है. जिसके चलते दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने जठेड़ी को 12 मार्च को दिल्ली में अपनी शादी की रस्में निभाने और 14 मार्च को सोनीपत में गृह प्रवेश करने के लिए 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी है. गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से हो रही है. जिसके लिए द्वारका सेक्टर 3 स्थित "संतोष गार्डन" बैंकट हॉल को बुक किया गया है.
काला जठेड़ी की बारात 12 मार्च को सोनीपत के जठेड़ी गांव से द्वारका के लिए निकलेगी. इस शादी में काला जठेड़ी और अनुराधा के नजदीकी परिवार वालों को ही न्योता दिया गया है. जिसमें लगभग 150 लोगों के शामिल होने की संभावना है. शादी में कैटरिंग की बुकिंग भी हो चुकी है. लगभग 150 से 200 लोगों का खाना बनाने का आर्डर दिया गया है.
वहीं, जयमाल के लिए राउंड सेप क्रेन सिस्टम लगाया जाएगा. जो दूल्हा और दुल्हन को हाइड्रोलिक से लिफ्ट करेगा. जिस पर चढ़कर दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को जय माल डालेंगे और फूलों की वर्षा की जाएगी. बैंकट हॉल में फेरे के लिए विशेष पंडाल लगाया जाएगा. वही स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के सगे संबंधी आशीर्वाद भी देंगे. पूरे पंडाल को गोल्डन व रेड कलर के दुपट्टों से सजाया जाएगा.
यहां तक की मेहमानों को बैठने के लिए कुर्सी और सोफे भी गोल्डन कलर के रखे जाएंगे. वहीं, इस शादी में दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों की सुरक्षा में लगभग तीन राज्यों की पुलिस तैनात रहेगी. फिलहाल, द्वारका की बिंदापुर थाना पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है. शादी समारोह में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएगा. सिविल ड्रेस में भी आसपास के इलाकों में पुलिस तैनात रहेगी.
काला जठेड़ी संग शादी के बंधन में बंधने जा रही अनुराधा चौधरी ने आज तक से बात की है और अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, 'हम खुश हैं. शादी हो रही है. तैयारियां पूरी हैं शादी की. 2-3 फंक्शन करेंगे. 12 तारीख की शादी है. 14 तारीख को गृह प्रवेश करेंगे. 6 घंटे का कार्यक्रम है. मैं इतनी खुश हूं कि बता नहीं सकती. पूरा परिवार तैयारियां कर रहा है. सिर्फ परिवार के लोग रहेंगे और किसी को बुलाया नहीं गया है. सुरक्षा कारणों की वजह से कम लोगों को बुलाया गया है.'