scorecardresearch
 

राजस्थान: गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में नाकेबंदी, 5 में से 4 संदिग्धों की हुई पहचान

पुलिस बदमाशों की तलाश में चप्पा-चप्पा छान रही है. वहीं हालात देखते हुए सीकर के बाजार बंद कर दिए गए हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने उस गाड़ी की भी पहचान कर ली है जिसे बदमाश नीमका में बदलकर भागे थे.

Advertisement
X
राजस्थान पुलिस बदमाशों की तलाश में चप्पा-चप्पा छान रही है
राजस्थान पुलिस बदमाशों की तलाश में चप्पा-चप्पा छान रही है

राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में नाकेबंदी कर दी गई है. पुलिस ने 5 में से चार संदिग्धों की पहचान कर ली है. पुलिस बदमाशों की तलाश में चप्पा-चप्पा छान रही है. वहीं हालात देखते हुए सीकर के बाजार बंद कर दिए गए हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Advertisement

राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजू ठेठ हत्याकांड में शामिल 5 संदिग्धों में से 4 की पहचान कर ली गई है. पूरे प्रदेश में नाकाबंदी की गई है. सीकर में स्थिति शांतिपूर्ण है. स्थिति पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है.

बता दें कि इस गैंगवॉर में प्राइवेट कोचिंग संस्थान में कोचिंग करने आई छात्रा के पिता की भी मौत हुई है. छात्रा नागौर जिले के छोटी खाटू थाना इलाके की रहने वाली है. वह सीकर में एक निजी कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रही थी और यहां एक निजी हॉस्टल में रह रही थी. उसके पिता छात्रा से मिलने के लिए सीकर आए थे और उन्होंने कोचिंग संस्थान के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी. 

गाड़ी की चाबी नहीं देने पर हत्या

Advertisement

राजू ठेठ पर फायरिंग कर अपराधी भाग रहे थे और भागते हुए अपराधियों ने छात्रा के पिता से गाड़ी की चाबी छीनने की कोशिश की. जब लड़की के पिता ने चाबी नहीं दी तो आरोपियों ने लड़की के पिता पर भी फायर कर दिया. जिससे नागौर जिले के छोटू खाटू निवासी ताराचंद की मौत हो गई. बदमाश उनकी सफेद रंग की कार लेकर फरार हो गये.

झुंझुनू जिले में सर्च ऑपरेशन जारी

झुंझुनूं जिले के बघोली नदी के किनारे के पास तलाशी अभियान जारी है. साथ ही खेतड़ी, बुहाना और नवलगढ़ क्षेत्र के गांवों में सर्च ऑपरेशन जारी है. बघोली नदी तट के पास एक कार बरामद की गई है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी यहीं आसपास छिपे हो सकते हैं. इन इलाकों में सीकर और झुंझुनू पुलिस के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी डेरा डाले हुए हैं.

नीमका में बदमाशों ने बदली कार

जानकारी के मुताबिक सीकर जिले के नीमका थाना क्षेत्र में राजू ठेठ हत्याकांड के आरोपियों ने अपनी गाड़ी बदली थी. यहां भी आरोपियों ने फायरिंग की थी. नीमका थाना बहरोड़ हरियाणा सीमा के बहुत करीब है. जिस गाड़ी को बदमाशों ने नीमका से बदला है उस क्रेटा कार का नंबर RJ 45 CH 1786 बताया गया है.

Advertisement

सीकर में धरना प्रदर्शन शुरू

इस गैंगवॉर के बाद सीकर जिले में बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है. कल्याण अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर लाडनू विधायक मुकेश भाकर और राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्मल चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए हैं. विधायक भाकर ने कहा कि हम पुलिस की जांच से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं. पुलिस अभी तक भी बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही है. जिस तरह की ये घटना हुई है और बदमाशों का फायरिंग करते हुए जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देखकर कौन अभिभावक अपने बच्चों को यहां पढ़ने के लिए भेजेगा. ये घटना सीकर पर एक धब्बा है.

छात्रा के लिए मुफ्त कोचिंग की घोषणा

बता दें कि मृतक ताराचंद की बेटी सीकर स्थित जिस कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करती है, उसने छात्रा को मुफ्त कोचिंग देने की घोषणा की है. संस्थान के डायरेक्टर ने घोषणा करते हुए कहा है कि मृतक के परिवार का कोई भी बच्चा सीएलसी में कोचिंग लेने आएगा, तो उसे भी निशुल्क कोचिंग दी जाएगी.

गैंगस्टर आनंदपाल की मौत का बदला?

राजू ठेठ की हत्या के तार लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग से जुड़ रहे हैं. इसे पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल की मौत का बदला माना जा रहा है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने ली है. रोहित गोदारा के खिलाफ राजस्थान के अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement