scorecardresearch
 

दुबई में प्लानिंग, गोल्डी ने सचिन बिश्नोई को मूसेवाला की हत्या में सौंपा था ये काम... पूछताछ में अबतक हुए ये खुलासे

स्पेशल सेल काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट की पूछताछ में सचिन ने बताया कि कैसे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में ये पूरी साजिश रची गई और वह कैसे विदेश यात्राओं पर रहकर लॉरेंस गैंग को ऑपरेट कर रहा था. सचिन ने बताया कि वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए दिल्ली से अप्रैल में दुबई भाग गया था. 

Advertisement
X
सचिन बिश्नोई (फाइल फोटो)
सचिन बिश्नोई (फाइल फोटो)

Gangster Sachin Bishnoi: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई से पूछताछ जारी है. उसे मंगलवार सुबह ही अजरबैजान से भारत लाया गया था. सचिन ने पूछताछ में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सचिन ने बताया कि मूसेवाला के मर्डर की पूरी साजिश दुबई में रची गई थी. 

Advertisement

स्पेशल सेल काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट की पूछताछ में सचिन ने बताया कि कैसे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में ये पूरी साजिश रची गई और वह कैसे विदेश यात्राओं पर रहकर लॉरेंस गैंग को ऑपरेट कर रहा था. सचिन ने बताया कि वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए दिल्ली से अप्रैल में दुबई भाग गया था. 

पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसने दुबई में रहते हुए दर्जनों बार गोल्डी बराड़ और तिहाड़ में बंद लॉरेंस बिश्नोई से बात की. सचिन ने बताया कि उससे लॉरेंस ने कहा था कि वह जेल में है, इसलिए ज्यादा बात नहीं कर सकता. इसलिए वह (सचिन) गोल्डी के साथ मिलकर मूसेवाला के हत्याकांड को अंजाम दे. 
 
सचिन बिश्नोई ने बताया, ''दुबई में मेरी मुलाकात गैंगस्टर विक्रम बराड़ से हुई थी. वह किराए के फ्लैट में गैंग के 4-5 सदस्यों के साथ रहता था. उसके पास अत्याधुनिक हथियार थे. उसी के साथ मैंने डेढ़ महीना गुजारा. विक्रम हवाला से पैसों का इंतजाम करता था. इससे ही हमलों का खाना पीना चलता था. यहीं से हम गैंग के ऑपरेशन्स पर नजर रखते थे.'' 

Advertisement

सचिन बिश्नोई ने बताया, ''गोल्डी ने सिद्धू की हत्या के दौरान मुझे शूटरों के लिए गाड़ियां अरेंज कराने का काम सौंपा था. मैंने ही शूटरों को बोलेरो कार अरेंज करके दी थी. उस समय मेरी गोल्डी और अनमोल से लगातार बात हो रही थी. दोनों उस वक्त अमेरिका में थे. 
 
कैसे पहुंचा अजरबैजान?

बिश्नोई ने बताया, ''मूसेवाला हत्याकांड के बाद एजेंसियां अलर्ट पर थीं. ऐसे में मुझे गोल्डी बराड़ का फोन आया. उसने बताया कि मेरा पासपोर्ट ब्लैक लिस्ट हो गया. तुम अजरबैजान चले जाओ, वहां सेफ हाउस मिलेगा. हत्याकांड के दो तीन बाद मैं अजरबैजान पहुंच गया. जहां मैंने वहां की राजधानी में एक किराए का फ्लैट लिया.''

सचिन ने बताया कि वह यहां बंबीहा गैंग के गैंगस्टर विक्की मिद्दुखेड़ा के हत्यारे कौशल चौधरी को कस्टडी में मरवाने का प्लान बना रहा था. तभी एक दिन पार्क में वॉक के दौरान उसे अजरबैजान पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद मुझे भारत लाया गया. 

मई 2022 में हुई थी मूसेवाला की हत्या

29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement