scorecardresearch
 

दुबई में पकड़ा गया कुख्यात गैंगस्टर विकास लगरपुरिया, गुड़गांव में हुई 30 करोड़ की चोरी का है मास्टरमाइंड

Gurugram News: गैंगस्टर विकास लगरपुरिया दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के निशाने पर बना हुआ है. हाल ही में एनसीआर में गैंगस्टर के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का भी पर्दाफाश किया गया है, जिसमें एक जूनियर नेशनल मुक्केबाज खिलाड़ी भी शामिल है.

Advertisement
X
कुख्यात गैंगस्टर विकास लगरपुरिया. (फाइल फोटो)
कुख्यात गैंगस्टर विकास लगरपुरिया. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द भारत लाया जाएगा विकास लगरपुरिया
  • चोरी के केस में अब तक 16 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली से सटे गुड़गांव (गुरुग्राम) में 30 करोड़ की चोरी के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को दुबई में पकड़ लिया गया है. पुलिस इस हाई प्रोफाइल चोरी के मामले में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.  

Advertisement

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के दुबई होने के इनपुट मिले थे. इसके बाद रेड कॉर्नर सर्कुलर जारी किया गया था. इसके आधार पर दुबई में इसे दबोच लिया गया. इसे जल्द भारत लाया जाएगा. दिल्ली पुलिस लगरपुरिया पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) लगा दिया था. 

बता दें कि गुरुग्राम स्थित खेड़कीदौला थाना इलाके में साल 2021 में 5 अगस्त के दिन 30 करोड़ रुपये की सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया था. इस वारदात में दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी से खुलासा हुआ कि गैंगस्टर विकास लगरपुरिया इस चोरी का मास्टरमाइंड है. बदमाशों ने अल्फाजी कार्प मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की रकम चुराई थी. 

उधर, हाल ही में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने विकास लगरपुरिया गिरोह के दो शूटरों चेतन मान उर्फ बॉक्सर और धीरपाल को गिरफ्तार किया है. इनमें से चेतन राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सर रह चुका है.

Advertisement

स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से सूचना मिल रही थी कि मोस्टवांटेड  इनामी अपराधी विकास गुलिया उर्फ विकास लगरपुरिया के शूटर दिल्ली-एनसीआर में कुछ बड़ा अपराध करने की फिराक में हैं. जांच में पता चला कि धीरपाल और चेतन, विकास लगरपुरिया गिरोह के सदस्य हैं और उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली में कुछ जघन्य अपराध को अंजाम देने के मकसद से मध्य प्रदेश के खरगोन से हथियार खरीदे हैं. 

26 अप्रैल को टीम को विशेष सूचना मिली कि चेतन  दक्षिण दिल्ली में घूम रहा है और कोई अपराध करने के लिए वह महरौली में आ रहा है.  इस सूचना पर कार्रवाई करने के लिए एक जाल बिछाया गया और आरोपी चेतन को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने दिल्ली के कटवारिया सराय के एक कमरे में अपनी पिस्टल छिपा रखी है. छापेमारी कर उसके किराए के कमरे से एक पिस्टल और 2 कारतूस बरामद किए गए. 

 

Advertisement
Advertisement