उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. जिले के लोनी में यह घटना हुई थी जिसका वीडियो वायरल हो गया था. पुलिस ने इस मामले में अबतक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, इंतजार और बोना नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में उन्मेद पहलवान नाम के स्थानीय नेता पर भी सोशल मीडिया पर जहर फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस का कहना है कि इंतजार ही इस घटना का मास्टरमाइंड था. वही ताबीज बनवाने के लिए बुजुर्ग के पास ले गया था. पुलिस के मुताबिक यह बुजुर्ग ताबीज बनाता था. इन्होंने परवेश गुज्जर नाम के युवक को ताबीज दिया था. ताबीज पहनने के बाद असर उल्टा हो गया. युवक को लगा कि यह सब ताबीज की वजह से हो रहा है. उसके बाद उसने बुजुर्ग की पिटाई कर दी.
गौरतलब है कि 5 जून को एक समुदाय विशेष के बुजुर्ग को बंधक बना कर धार्मिक नारे लगाने, मारपीट कर दाढ़ी काटने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस पहले ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है. इसमें अबतक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
वहीं, सत्यापन के बिना सूचना प्रसारित करने के आरोप में ट्विटर समेत 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है सभी ने गलत सूचना को बिना सत्यापित किए प्रसारित करने का काम किया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईरज राजा ने बताया कि तथ्यों के आधार पर इन सभी लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है.