scorecardresearch
 

गाजियाबाद में गुंडई! इमाम समेत दो लोगों को रोका और पीटा, लगवा रहे थे दूसरे धर्म के नारे

पीड़ितों के नाम एमडी असजद और सदाकत है. जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर थाना क्षेत्र में समुदाय विशेष के दो लोगों के साथ अलग-अलग समय पर मारपीट की गई है. घटना से जुड़े दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि सड़क से गुजर रहे लोग विवाद को सुलझा रहे हैं.

Advertisement
X
पीड़ितों ने थाने में शिकायत की है.
पीड़ितों ने थाने में शिकायत की है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में धर्म विशेष के दो लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आईं हैं. हमला करने वालों ने पहले एक मस्जिद के इमाम को पीटा और दूसरे धर्म के नारे लगाने के लिए भी जबरदस्ती की. उसके बाद इसी इलाके में काम से लौट रहे एक अन्य शख्स के साथ भी मारपीट की. उस युवक के साथ भी इसी तरह घटना को अंजाम दिया गया. मामले में मोदीनगर थाने की पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

पीड़ितों के नाम एमडी असजद और सदाकत है. जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर थाना क्षेत्र में समुदाय विशेष के दो लोगों के साथ अलग-अलग समय पर मारपीट की गई है. घटना से जुड़े दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि सड़क से गुजर रहे लोग विवाद को सुलझा रहे हैं और आरोपियों से युवक को बचाकर वहां से भगा रहे हैं. इस मामले में पीड़ित शख्स असजद इलाके की एक मस्जिद का इमाम है. 

पहले रोका, फिर पिटाई शुरू कर दी

इमाम असजद का कहना है कि अज्ञात युवकों ने एक दिन पहले रास्ते में रोका, फिर उसके साथ मारपीट की गई. वह मस्जिद से शाम की नमाज अदा कर एक युवक के साथ टहलने के लिए निकला था. यहां सड़क पर स्कूटी सवार दो युवक आए और आगे अपनी स्कूटी आगे लगाकर खड़े हो गए. उसके बाद पिटाई की. इसके साथ ही दूसरे धर्म के नारे लगाने के लिए कहा. किसी तरह युवकों के चंगुल से छूटकर वह पास के एक गन्ने के खेत में जाकर छिप गया, जिससे उसकी जान बच सकी. 

Advertisement

काम से लौटे शख्स को रोका और पीटा

वहीं, इसी इलाके में काम से लौटे एक अन्य शख्स सदाकत के साथ भी मारपीट की गई. उसे पहले रास्ते में रोका और फिर मारपीट की. बाद में दूसरे धर्म के नारे लगाने के लिए कहा गया. 

पुलिस बोली- केस दर्ज कर लिया, जल्द गिरफ्तारी होगी

इस पूरे मामले में घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने, धमकी देने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर कार्रवाई की है. पुलिस ने कहा है कि वीडियो में नजर आ रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement