उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में युवती से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवती अपने मंगेतर के साथ जा रही थी, तभी शोहदों ने उनको रोक लिया और अश्लील हरकतें करने लगे. वहीं, उसका मंगेतर दबंगों के पैर में गिरकर अपनी होने वाली पत्नी को छोड़ने की गुहार लगाता रहा. लेकिन मनचलों का दिल नहीं पसीजा और दो लड़के लगातार उस युवती से अश्लील हरकतें करते रहे. लड़की बार-बार कहती रही कि 'हमारी सगाई हो चुकी है, चाहे घर में पता कर लो...'
दरअसल, यह वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ. जिसमें दो युवक एक लड़की से अश्लील हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, एक लड़का उन दबंगों के पैरों में गिरकर उसे छोड़ने की गुहार लगा रहा है.
इस दौरान दबंग कहते नजर आ रहे हैं- ''पैर छोड़ दे ,नहीं तो बहुत मारूंगा.'' पीड़ित लड़की अपने मुंह को छिपा रही है और लड़का शोहदों के पैरों में गिरकर अपनी मंगेतर को बचाने और छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ा रहा है.
बताया गया कि लड़की और लड़के दोनों की सगाई हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, लड़का अपनी मंगेतर से मिलने आया था, तभी इन आरोपियों ने इस दोनों को पकड़ लिया और लड़की से अश्लील हरकत करने लगे. साथ ही उनमें से एक मनचला मौके पर मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने लगा.
पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है.
एससपी शैलेश कुमार के मुताबिक, शिकायत मिलने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों का नाम वसीक, जिकरिया और माशूक है. एक आरोपी मुंबई भाग गया है और दो अभी फरार हैं. पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा.