scorecardresearch
 

UP : गला दबाया, फांसी के फंदे पर लटकाया... नाती ही निकला नानी का हत्यारा

पूनम स्कूल से वापस घर लौटी तो उसने देखा कि उसकी मां का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. पूनम की चीख निकल गई और उसने तुरंत ही खैरीघाट थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. साथ ही उसने बताया कि घर से जेवर भी गायब हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में महिला की हत्या के आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में महिला की हत्या के आरोपी.

यूपी के बहराइच में नशे के लिए पैसे न मिलने पर नाती ने अपने दोस्तों की मदद से अपनी 75 वर्षीय नानी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर नानी के शव को कमरे में ही फांसी पर लटका दिया. बाद में तीनों घर में रखे जेवर लेकर फरार हो गए थे. 

Advertisement

कत्ल के इस अंधे केस की जांच कर रही बहराइच पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर आरोपी नाती और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी किए गए जेवर की बिक्री से मिले 88 हजार 100 रुपए समेत घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली.

गौरतलब है कि बहराइच जिले के थाना खैरीघाट क्षेत्र अंतर्गत बरदहा बाजार में 28 साल की पूनम अपनी मां 75 वर्षीय मां के साथ रहती थी. उसकी बड़ी बहन बहराइच के पड़ोसी जिले लखीमपुर स्थित अपनी ससुराल में रहती है, जबकि उसका भाई बहराइच शहर में बतौर सरकारी शिक्षक कार्यरत है. साथ ही पूनम भी निजी स्कूल में शिक्षिका है. 

फंदे पर लटकी मिली मां की लाश

आठ फरवरी को जब वह स्कूल से वापस घर लौटी तो उसने देखा कि उसकी मां का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. पूनम की चीख निकल गई और उसने तुरंत ही खैरीघाट थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी.

Advertisement

सूचना मिलने पर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा. पुलिस की टीम ने शव को महिला के पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जरूरी साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच शुरू की. पूनम ने पुलिस को यह भी बताया था कि घर से कीमती जेवरात भी गायब हैं.

सीसीटीवी से खुला राज

पुलिस ने अपनी जांच के दौरान पूनम के घर के पास वाली गली में लगे सीसीटीवी की जांच की. देखा तो तीन लोग उसमें पूनम के घर से निकलते नजर आए. पूनम ने तीन में से एक युवक पहचान हिमांशु गुप्ता के रूप में की. पूनम ने बताया कि वह मेरी मां का पुष्पा रानी का सगा नाती है और लखीमपुर का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस ने हिमांशु सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया. 

नशे के पैसे नहीं दिए थे इसलिए गला दबाकर मारा फिर फांसी पर लटकाया

बहराइच एसपी प्रशांत वर्मा ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की पूछताछ आरोपी नाती हिमांशु ने अपनी नानी की हत्या की बता कबूल की है. आरोपी ने बताया कि वह अपने दो दोस्त मुकुल मिश्रा और रामानुज शुक्ला के साथ नानी के घर पहुंचा था. उसने नानी से नशे के लिए पैसे मांगे पर नानी ने मना कर दिया.

Advertisement

इस बात से नाराज होकर तीनों ने मिलकर पहले तो महिला का गला दबाया. फिर शव को कमरे की छत के कुंडे पर फांसी के फंदे पर लटका दिया. फिर घर में रखे जेवर लेकर फरार हो गए. 

एसपी के मुताबिक, आरोपियों के पास से जेवर बेच कर प्राप्त किए गए 88,100 रुपए बरामद हुए हैं. चोरी किए गए जेवर की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई थी. आरोपियों के पास से बाइक भी बरामद हुई है. तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement