scorecardresearch
 

नोएडाः कभी किन्नर, कभी महिला...वेश बदलकर करते थे गांजे की तस्करी, पकड़े गए

ग्रेटर नोएडा से पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन बहरूपियों को गिरफ्तार किया है. ये बहरूपिये किन्नर, महिला का वेश धरकर तस्करी करते थे. पुलिस को काफी वक्त से इनकी तलाश थी, लेकिन बार-बार वेश बदलने की वजह से पुलिस से बचे रहे.

Advertisement
X
तीनों स्कूली बच्चों को नशे का आदि बना रहे थे.
तीनों स्कूली बच्चों को नशे का आदि बना रहे थे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेश बदलकर ड्रग्स की तस्करी करते थे तीनों
  • जब पुलिस ने पकड़ा, तब भी महिला के लिबास में थे

नोएडा की बीटा-2 पुलिस ने वेश बदलकर ड्रग्स की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से गांजा बरामद किया गया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें शहर के P3 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया. इनमें से एक तस्कर यूपी के सीतापुर, दूसरा बुलंदशहर और तीसरा गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है.

Advertisement

पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले संजय को गिरफ्तार किया है जो कभी संजय तो कभी संजना बनकर गांजे की तस्करी करता था. दूसरा आरोपी उमेश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है. इस गैंग का तीसरा आरोपी तहसीन नोएडा के दादरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इन तीनों को P3 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है.

दरअसल, पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग बड़े-बड़े स्कूल और बच्चों को नशीले पदार्थ जैसे गांजा सप्लाई कर रहे हैं. पुलिस को ये भी जानकारी मिली थी कि कुछ बहरूपिये वेश बदलकर चरस और गांजा की तस्करी में लगे हुए हैं. मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. हैरानी की बात ये है कि इन्हें जिस वक्त गिरफ्तार किया गया, उस वक्त भी ये महिला और किन्नर की वेशभूषा में थे.

Advertisement

ये तीनों तस्कर वेश बदलकर ड्रग्स की स्मगलिंग करते थे. आमतौर पर ये परिस्थितियों के हिसाब से किन्नर या महिला बनकर तस्करी करते थे. इसलिए लोग इन्हें महिला या किन्नर समझने की भूल करते थे. इस रूप में तस्करी करना इनके लिए बेहद आसान हो जाती थी. क्योंकि लोगों के साथ-साथ पुलिस भी इनकी ज्यादा छानबीन नहीं करती थी. 

 

Advertisement
Advertisement