कोलकाता के ज्वेलर (Kolkata-based jeweler) शांतिलाल वैध का अपहरण कर उसके परिवार से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. इसके बाद सेटलमेन्ट कर 25 लाख रुपये परिवार से लेकर ज्वेलर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले के आरोपी को गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) की टीम ने महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हत्या के बाद फरार हो गया था. आरोपी का नाम विशाल शर्मा है, उसे नासिक के शिरडी से पुलिस ने गिरफ्तार किया. अहमदाबाद में ठहरने के बाद आरोपी शिरडी गया था.
यह भी पढ़ेंः UP: मुजफ्फरनगर में युवक की अपहरण के बाद हत्या, चिट्ठी भेजकर की गई थीं ये मांगें
जानकारी के अनुसार, कोलकाता में ज्वेलर शांतिलाल वैध का आरोपी विशाल शर्मा ने 14 फरवरी 2022 को अपहरण कर लिया था. आरोपी ने कारोबारी के परिवार से 1 करोड़ रुपये मांगे थे, हालांकि बातचीत के बाद 25 लाख रुपये देने की बात तय हो गई थी. अपहरणकर्ता ने परिजन से 25 लाख रुपये ले लिए. इसके बाद उसने शांतिलाल वैध की गला दबाकर हत्या कर दी.
जब कोलकाता पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से मोबाइल चार्ज करने वाला केबल मिला था. इसके बाद कोलकाता पुलिस कारोबारी को कोलकाता और दूसरे राज्यों में ढूंढ़ती रही. यहां तक कि कोलकाता पुलिस ने फरार आरोपी को ढूंढ़ने वाले के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
अहमदाबाद के होटल में रुका था आरोपी
गुजरात एटीएस को जानकारी मिली थी कि हत्या का आरोपी विशाल शर्मा अहमदाबाद के रायपुर इलाके के होटल में रुका था. आरोपी अपना नाम बदलकर गुजरात में घूम रहा था. जब पुलिस एक होटल तक पहुंची तो जानकारी मिली कि आरोपी महाराष्ट्र के शिरडी चला गया है. गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) की टीम महाराष्ट्र पहुंची और आरोपी विशाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. गुजरात एटीएस अब गिरफ्तार आरोपी विशाल शर्मा को कोलकाता पुलिस को हेन्डओवर करेगी.