गुजरात ATS ने फर्जी वीजा बनाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग विदेश जाने वाले परिवार को टारगेट करते थे और रुपए लेकर फर्जी वीजा देते थे. मगर, इस बार पुलिस से बच न सका और गुजरात ATS के हत्थे चढ़ गए.
दरअसल, अहमदाबाद के रहने वाला एक परिवार कनाडा जाने के लिए वीजा लेना चाहता था. इस दौरान परिवार की मुलाकात निलेश पटेल, जय त्रिवेदी, मयूर पंचाल और पीयूष पटेल से हुई. इन्होंने वीजा लगा देने का वादा किया और इसके एवज में उनसे रुपए ले लिए.
फिर चारों आरोपियों ने परिवार को नकली वीजा बनाकर ई-मेल कर दिया. अहमदाबाद के रहने वाले परिवार को शक हुआ कि वीजा नकली है. फिर वे लोग वीजा की जांच के लिए एंबेसी पहुंच गए. जांच में पता चला कि ई-मेल किया गया वीजा फर्जी है.
इसके बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की. गुजरात ATS ने जाल बिछाकर चारों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी निलेश पटेल पहले भी फर्जी वीजा बनाने के मामले में जेल जा चुका है.