scorecardresearch
 

'जिहादी मैडम' का खौफनाक प्लान! पोरबंदर से अफगानिस्तान तक साजिश का ये है कनेक्शन

गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने आतंकी संगठन IS खुरासान की खौफनाक साजिश का खुलासा किया है. एटीएस ने गुजरात से तीन ऐसे लोगों को अरेस्ट किया है, जो फिशिंग बोट हाईजैक कर समुद्री रास्ते से ईरान और फिर अफगानिस्तान पहुंचने वाले थे. एटीएस का कहना है कि ये लोग अफगानिस्तान में आतंकी हमले को अंजाम देना चाहते थे.

Advertisement
X
सुमेराबानू, हाजिश शाह, हनन हयात. (File Photo)
सुमेराबानू, हाजिश शाह, हनन हयात. (File Photo)

गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत (ISKP) की खौफनाक साजिश का खुलासा किया है. अफसरों का कहना है कि अफगानिस्तान में आतंकी हमला करने के लिए भारतीयों का इस्तेमाल होना था. ISKP के आमिर अबू हसन के इशारे पर तैयार किए पांच लोगों को पूरी तरह रेडिक्लाइज किया गया. एटीएस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गुजरात एटीएस ने इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पोरबंदर और सूरत में चलाए गए ऑपरेशन में एक महिला सहित चार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये लोग श्रीनगर के रहने वाले हैं.

सूरत की महिला परिवार के साथ जाना चाहती थी अफगानिस्तान

सूरत की रहने वाली सुमेरा अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान जाना चाहती थी. इन लोगों को पोरबंदर से ईरान होते हुए अफगानिस्तान जाना था. मुंबई आतंकी हमले में जिस तरह बोट को हाईजैक किया गया था, बिल्कुल उसी तरह पोरबंदर की फिशिंग बोट को हाईजैक करने की प्लानिंग थी. ईरान के चाहबार पोर्ट पर पहुंचने से पहले बीच समंदर में इन लोगों को फर्जी पासपोर्ट दिए जाने थे.

यह भी पढ़ेंः गुजरात में ISIS के मॉड्यूल का खुलासा, ATS ने कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े महिला समेत चार लोग पकड़े

Advertisement

इन लोगों को ईरान के रास्ते खुरासान पहुंचकर आतंकी हमले के लिए ट्रेनिंग लेनी थी. सभी आतंकी पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे. इसके लिए इन लोगों को एक ईमेल एड्रेस दिया गया था. पुलिस ने टैबलेट से ऑडियो-वीडियो और ग्राफिक्स फाइल्स बरामद की हैं.

गुप्त सूचना पर एटीएस ने दिया ऑपरेशन को अंजाम

गुप्त सूचना के आधार पर आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) ने पोरबंदर से तीन और सूरत से एक महिला को गिरफ्तार किया. इनके पास एटीएस को 'आपत्तिजनक' सामग्री मिली है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के साथ पकड़े गए लोगों के कनेक्शन का पता चला है.

डीजीपी सहाय ने कहा कि चारों के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया है. एक अन्य आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ISKP संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी संगठन है.

अबू हमजा नाम के हैंडलर ने किया था ब्रेन वॉश

डीजीपी सहाय ने बताया कि पकड़े गए तीनों लोग पोरबंदर से मछली पकड़ने वाली नाव का अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा को पार करके ईरान और फिर अफगानिस्तान पहुंचाना चाहते थे. शुक्रवार सुबह पोरबंदर से इन्हें पकड़ लिया गया है. इनकी पहचान उबेद नासिर मीर, हनान हयात शोल और मोहम्मद हाजिम शाह के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अबू हमजा नाम के हैंडलर ने इनका ब्रेन वॉश किया था.

Advertisement

आईएस खुरासान से जुड़ी सामग्री जब्त

एटीएस को यह भी बताया कि श्रीनगर के जुबेर अहमद मुंशी और सूरत के सुमेराबानू हनीफ मालेक भी आईएसकेपी मॉड्यूल से जुड़े थे. सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस और सूरत क्राइम ब्रांच ने मालेक के घर पर छापा मारा और वहां से 'वॉयस ऑफ खुरासान' जैसी सामग्री जब्त की. सुमेरा ने खुलासा किया कि वह अपने आका के संपर्क में थी. जुबेर के साथ भी संपर्क था.

फोट, टैबलेट और धारदार हथियार बरामद

डीजीपी ने बताया कि पोरबंदर से हिरासत में लिए गए तीनों लोगों के पास से कई दस्तावेज और मोबाइल फोन, टैबलेट और धारदार हथियार बरामद हुए हैं. एटीएस ने कहा कि जब आरोपियों के क्लाउड स्टोरेज को एक्सेस किया गया, तो आईएसकेपी बैनर के साथ उनकी तस्वीरें, वीडियो, ऑडियो क्लिप और अन्य आपत्तिजनक फाइलें बरामद हुईं.

तीनों को उनके आका अबू हमजा ने पोरबंदर पहुंचने को कहा था. वहां से मछली पकड़ने वाली नाव पर सवार होने और दिए गए जीपीएस के आधार पर पहुंचने को कहा था. पुलिस ने कहा कि आरोपी जुबेर अहमद मुंशी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

गृह राज्य मंत्री ने की एटीएस और गुजरात पुलिस की तारीफ

गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने ऑपरेशन के लिए एटीएस और सूरत क्राइम ब्रांच की तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि 'यह गुजरात पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी.'

Advertisement

(रिपोर्टः ब्रजेश दोशी)

Advertisement
Advertisement