गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने एक कारखाने पर छापा मारकर 14 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित मेथामफेटामाइन बरामद की है. यही नहीं, इसके अलावा वहां से 427 किलोग्राम की अन्य संदिग्ध दवाएं जब्त की गई हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
विशेष अभियान समूह (एसओजी) के पुलिस निरीक्षक आनंद चौधरी ने इस कार्रवाई के बारे में पीटीआई को बताया कि अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित 'अवसर एंटरप्राइज' से जब्त की गई संदिग्ध सामग्री को पुष्टि के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) भेजा गया है.
इंस्पेक्टर आनंद चौधरी ने बताया कि रविवार रात को जिला एसओजी टीम और सूरत पुलिस ने संयुक्त रूप से उस कारखाने में छापेमारी की और वहां से 14.10 लाख रुपये मूल्य की 141 ग्राम मेथामफेटामाइन (एमडी) ड्रग जब्त कर ली.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इस संबंध में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है.
आपको बता दें कि यह कार्रवाई 13 अक्टूबर को गुजरात और दिल्ली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड फैक्ट्री से 5,000 करोड़ रुपये मूल्य की 500 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त किए जाने के एक सप्ताह बाद की गई है.
यह प्रतिबंधित माल दिल्ली पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में एक गोदाम पर छापा मारने और 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप जब्त करने के हफ्तों बाद जब्त किया गया था.
साथ ही 10 अक्टूबर को दिल्ली के रमेश नगर में एक दुकान से अतिरिक्त 208 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई थी. पुलिस ने कहा था कि जांच से पता चला है कि यह प्रतिबंधित माल फार्मा सॉल्यूशन सर्विसेज नामक कंपनी का था और यह गुजरात के अंकलेश्वर की अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी से आया था.