scorecardresearch
 

डेढ़ करोड़ की लॉटरी के लालच में महिला ने गंवाए 17 लाख रुपये

गुजरात के दाहोद जिले में एक महिला ने डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी के लालच में करीब 17 लाख रुपये गंवा दिए. दरअसल, महिला के मोबाइल पर ठगों में मैसेज भेजकर लॉटरी में करीब डेढ़ करोड़ रुपये जीतने की बात कही थी. इसके बाद महिला लालच में आ गई और रुपये गंवा दिए. महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.

Advertisement
X
महिला ने दर्ज कराई ठगी की शिकायत.
महिला ने दर्ज कराई ठगी की शिकायत.

गुजरात के दाहोद जिले में रहने वाली 36 साल की महिला ने डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी के लालच में 17 लाख रुपये गंवा दिए. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने शिकायत पुलिस से की है. दरअसल, महिला के वॉट्सएप पर एक करोड़ चालीस लाख रुपये की लॉटरी निकलने जैसे मैसेज आ रहे थे. 

Advertisement

महिला ने जब उस पर क्लिक किया तो जालसाजों ने उसे फंसा लिया. इसके बाद अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग खातों में कुल 17 लाख रुपये ऑनलाइन हड़प लिए. महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तो आनन-फानन में पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई.

डायमंड सेट, आईफोन और पाउंड का दिया था लालच

दाहोद बुरहानी सोसायटी के शिरीन अपार्टमेंट में रहने वाली 36 वर्षीय रशीदाबेन हुसैनभाई मंसूरभाई के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से वॉट्सएप मैसेज आ रहे थे. इसमें वाउचर नंबर और उस नंबर का चयन करने को कहा गया.

नंबर का चयन करने के बाद रशीदाबेन को गिफ्ट के रूप में एक डायमंड सेट, एक सोने का सेट, एक आईफोन और एक पाउंड देने की बात कही. इसी के साथ एक करोड़ चालीस लाख रुपये की लॉटरी जीतने की भी बात कही. ठग रुपये ट्रांसफर करने को कह रहे थे. रशीदाबेन जालसाजों की बातों में आ गई. 

Advertisement

ठगों ने धीरे-धीरे रशीदाबेन से अलग-अलग खातों में करीब 17 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद भी जब कोई गिफ्ट और लॉटरी की राशि नहीं मिली तो रशीदाबेन को ठगी का पता चला. ठगी के बाद जालसाजों ने रशीदाबेन के वॉट्सएप पर भेजे गए सभी मैसेज डिलीट कर दिए. 

ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार रशीदाबेन हुसैनभाई मंसूरभाई मुल्लामिथा ने दाहोद बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(रिपोर्टः शार्दुल गुज्जर)

Advertisement
Advertisement