scorecardresearch
 

गुजरात के कच्छ तट से 130 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद, एटीएस ने शुरू की जांच

पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने आगे बताया कि आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) और विशेष अभियान समूह (SOG) की संयुक्त टीम ने गांधीधाम कस्बे के पास मीठी रोहर गांव से गुजरने वाली खाड़ी क्षेत्र से 130 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन के 13 लावारिस पैकेट बरामद किए हैं.

Advertisement
X
इससे पहले भी कच्छ में इसी जगह से 800 करोड़ की कोकिन बरामद हुई थी
इससे पहले भी कच्छ में इसी जगह से 800 करोड़ की कोकिन बरामद हुई थी

गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार की सुबह गांधीधाम कस्बे के पास एक खाड़ी क्षेत्र से कोकीन के 13 लावारिस पैकेट बरामद किए गए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 130 करोड़ रुपये है. इस बरामदगी के बाद पुलिस और एटीएस की टीम हरकत में आ गई है. ये कोई ऐसा पहला मामला नहीं है, गुजरात में इससे पहले भी कई बार करोड़ों-अरबों का नशे का सामान पकड़ा जा चुका है. 

Advertisement

कच्छ-पूर्व संभाग के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तस्करों ने पकड़े जाने से बचने के लिए समुद्र तट पर प्रतिबंधित पदार्थ छिपा रखा था. उन्होंने बताया कि आठ महीने के अंदर इसी खाड़ी क्षेत्र से नशीले सामान की यह दूसरी बड़ी बरामदगी है.

पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने आगे बताया कि आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) और विशेष अभियान समूह (SOG) की संयुक्त टीम ने गांधीधाम कस्बे के पास मीठी रोहर गांव से गुजरने वाली खाड़ी क्षेत्र से 130 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन के 13 लावारिस पैकेट बरामद किए हैं.

SP बागमार ने बताया कि तस्करों ने वहां प्रतिबंधित सामान छिपा रखा था. वहां से बरामद किए गए पैकेट पिछले साल सितंबर में इसी इलाके से बरामद किए गए पैकेटों से मिलते-जुलते हैं. उन्होंने बताया कि अब एटीएस आगे की जांच कर रही है. 

Advertisement

एटीएस के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने इस बारे में बताया कि उन्होंने सुबह के समय कच्छ में गांधीधाम के पास एक खाड़ी क्षेत्र से कोकीन के 13 लावारिस पैकेट बरामद किए हैं, जिनमें से प्रत्येक का वजन एक किलोग्राम है. हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है. 

आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में कच्छ-पूर्व पुलिस ने इसी इलाके से कोकीन के 80 लावारिस पैकेट बरामद किए थे, जिनमें से प्रत्येक का वजन एक किलोग्राम था और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 800 करोड़ रुपये आंकी गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement