Gujarat News: खेड़ा जिले के उढेला गांव में गरबा पर हुए पथराव के बाद पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद आरोपियों को पुलिस गांव में लेकर आई और खंभे से बांधकर उनकी बारी-बारी से जमकर पिटाई की. इसके बाद आरोपियों से हाथ जोड़कर हिंदू समुदाय के लोगों से माफी भी मंगवाई. देखें Video:-
दरअसल, जिले की मातर तहसील के उढेला गांव में सोमवार देर रात दूसरे समुदाय के लोग जबरन एक गरबा कार्यक्रम में घुस गए थे. महिलाओं से बहसबाजी के बाद उन्होंने वहां हमला कर दिया था. इस घटना में कम से कम आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.
खेड़ा के एसपी राजेश गढ़िया ने बताया कि उढेला गांव में तुलजा माता मंदिर के पास यह घटना घटित हुई. यहां गांव के सरपंच इंद्रवदन पटेल ने गरबा कार्यक्रम का आयोजन करवाया था.
देर रात को गरबा खेला जा रहा था, तभी दूसरे समुदाय के कुछ असामाजिक लोग वहां आ धमके और माता के भक्तों को गरबा करने से रोकने लगे. जब इसका विरोध किया गया तो उन लोगों ने पत्थर मारने शुरू कर दिए. इस घटना में 6 महिलाओं को चोट आई है. बताया जा रहा है कि पथराव में एक होमगार्ड भी जख्मी हुआ है.
ये भी पढ़ें:- गरबा नहीं किया बंद तो फेंके पत्थर, छह महिलाओं को लगी चोट
सूचना मिलते ही खेड़ा जिले के डीएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि जब से नवरात्रि की शुरुआत हुई है, तब से गरबे में कोई न कोई हंगामे, मारपीट, या फिर पत्थरबाजी की घटना सामने आ रही है. ज्यादातर झगड़े हिंदू और मुस्लिमों के बीच ही हो रहे हैं. अब मातर में हुई ताजा घटना भी नवरात्रि के उत्सव के दौरान हुई है. जिससे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है.
लेकिन पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेकर फिलहाल मामला शांत कर दिया है. इसके अलावा जो भी इस घटना में कसूरवार हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करने का भी आदेश कर दिया गया है.