scorecardresearch
 

पहले पत्नी और मासूम बेटे की हत्या, फिर माता-पिता पर हमला और सुसाइड की कोशिश... दिल दहला देगी ये खूनी वारदात

स्मित जिवानी ने शुक्रवार की सुबह सूरत शहर के सरथाना इलाके में अपने घर पर अपनी पत्नी हीरल (30), बेटे चाहत (4), मां विलासबेन और पिता लाभुभाई पर चाकू से हमला किया. अपने परिवार के सदस्यों पर चाकू से हमला करने के बाद, जिवानी ने अपनी गर्दन काटकर खुद भी जान देने की कोशिश की.

Advertisement
X
पुलिस ने दो लाशें बरामद कर ली और घायलों को अस्पताल भेजा गया
पुलिस ने दो लाशें बरामद कर ली और घायलों को अस्पताल भेजा गया

गुजरात के सूरत शहर में एक शख्स ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और महज 4 साल के मासूम बेटे को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने अपने बुजुर्ग मां-बाप पर भी चाकू से हमला कर दिया. और फिर उसने अपनी गर्दन काटकर खुदकुशी करने की नाकाम कोशिश की. मगर उसे बचा लिया गया. इस खूनी वारदात के बारे में सुनकर हर कोई सन्न रह गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 

Advertisement

आरोपी की पहचान 34 वर्षीय स्मित जिवानी के तौर पर की गई है. उसने अपनी पत्नी और बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और अपने माता-पिता पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक (DSP) विपुल पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, स्मित जिवानी नामक व्यक्ति इस बात से परेशान था कि उसके चाचा के परिवार ने उसके परिवार से संबंध खत्म कर दिए थे. 

DSP पटेल ने पीटीआई को बताया कि आरोपी स्मित जिवानी ने शुक्रवार की सुबह सूरत शहर के सरथाना इलाके में अपने घर पर अपनी पत्नी हीरल (30), बेटे चाहत (4), मां विलासबेन और पिता लाभुभाई पर चाकू से हमला किया. अपने परिवार के सदस्यों पर चाकू से हमला करने के बाद, जिवानी ने अपनी गर्दन काटकर खुद भी जान देने की कोशिश की. 

Advertisement

इस हमले में आरोपी की पत्नी हीरल और बेटे चाहत की मौत हो गई, जबकि जिवानी और उसके माता-पिता घायल हो गए. उन तीनों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि छानबीन के दौरान पता चला है कि जिवानी मानसिक रूप से परेशान था, क्योंकि उसके मृतक चाचा के परिवार ने उससे और उसके परिवार से नाता तोड़ लिया था और उसे अपने घर आने के लिए मना किया था.

पुलिस उपाधीक्षक विपुल पटेल ने आगे बताया कि इस खूनी वारदात के पीछे का सही कारण जानने के लिए गहन जांच की जा रही है. पुलिस टीम इस मामले में हर एंगल को खंगाल रही है. फिलहाल. इस वारदात ने सभी को सन्न कर दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement