पंजाब के गुरदासपुर में युवक-युवती के शव एक होटल के कमरे में मिले हैं. इस मामले में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी भी लगा है, जिसमें युवती होटल में जाती हुई नजर आ रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत कैसे हुई, इस संबंध में जांच की जा रही है.
पंजाब के गुरदासपुर के जम्मू-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल में एक लड़का-लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लिया.
पुलिस अधिकारियों ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को एक सीसीटीवी भी मिला है, जिसमें युवती होटल में प्रवेश करती दिख रही है.
सूचना मिलने के बाद परिजनों को बुलाकर पुलिस ने कराई शिनाख्त
मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि उन्हें पुलिस से सूचना मिली थी कि उनकी पुत्री शव होटल में मिला है. इसके बाद मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की. डीएसपी सिटी डॉ. रिपुतापन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे स्थित एक होटल में लड़का और लड़की के शव मिले हैं.
पुलिस का कहना है कि मृतक युवक इसी होटल में वेटर का काम करता था, लेकिन दोनों की मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
(रिपोर्टः बिशंबर बिट्टू)