scorecardresearch
 

गुरुग्राम : अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने दो दर्जन वारदातों का किया खुलासा

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने ऐसे अंतरराज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार किया है, जिसने दिल्ली, गुरुग्राम, झज्जर, सोनीपत और पानीपत में चोरी से आतंक मचा रखा था. पुलिस ने इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उसने पूछताछ में करीब दो दर्जन चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में अंतरराज्यीय चोर गिरोह
पुलिस की गिरफ्त में अंतरराज्यीय चोर गिरोह

हरियाणा के गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह ने दिल्ली, गुरुग्राम, झज्जर, पानीपत पुलिसलाइन सहित कई घरों और दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने इनके कब्जे से 40 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी, 4 लाख 45 हजार रुपए बरामद किए हैं.

Advertisement

दरअसल, क्राइम ब्रांच की टीम गुरुग्राम सेक्टर-10 मेघदूत अपार्टमेंट में हुई लाखों की चोरी की जांच कर रही थी. इसी दौरान क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात में शामिल तीन चोर दिल्ली के जेजे कॉलोनी बवाना में छुपे हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के बवाना में रेड मारकर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

गिरोह के तीन सदस्य दिल्ली और एक साथी यूपी से गिरफ्तार  

पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए चोर का नाम राजेश, प्रकाश सोनी और नजमुला है. साथ ही इन्होंने अपने एक और साथी का नाम बताया. पुलिस ने प्रियांशु उर्फ अंश को उत्तर प्रदेश के जहांगीरगंज से गिरफ्तार कर लिया. उसने कड़ी पूछताछ में दो दर्जन वारदातों का खुलासा किया.

चोरी करने के लिए दिन में सेट करते थे टारगेट

Advertisement

मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया, "शुरुवाती तफ्तीश में चोर गिरोह ने दिल्ली, गुरुग्राम, झज्जर, सोनीपत, पानीपत में दो दर्जन चोरी की वारदातों को करना कबूल किया है. ये लोग चोरी करने के लिए बंद घरों और दुकानों की रेकी करते थे. फिर रात में मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते थे."

सोना-चांदी और नगदी बरामद

एसीपी क्राइम ने आगे बताया, "क्राइम ब्रांच ने इनके कब्जे से 24 लाख कीमत का 40 तोला गोल्ड, 500 ग्राम चांदी, 4 लाख 45 हजार कैश बरामद किया है. साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी के साथ पेचकस, प्लास, कटर, हथौड़ा, रॉड बरामद की है. फिलहाल, क्राइम ब्रांच ने इन्हें रिमांड पर लेकर इनकी क्राइम कुंडली को खंगालना शुरू कर दिया है."

Advertisement
Advertisement