scorecardresearch
 

हैवान बनकर SDO बेटे ने मां को दी यातनाएं, रुला देगी आपबीती

बिहार से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक अफसर बेटे ने मां को ऐसी यातनाएं दी कि वो चलने में असमर्थ हो गई है. बेटे के जुल्मों से निजात और न्याय पाने के लिए उसे पुलिस से लेकर कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाना पड़ा. जिसने भी महिला की आपबीती सुनी उसकी आंखें भर आईं.

Advertisement
X
आपबीती सुनातीं एसडीओ की मां फूल कुमारी
आपबीती सुनातीं एसडीओ की मां फूल कुमारी

हर मां-बाप का सपना होता है कि उसकी औलाद पढ़-लिखकर अच्छा इंसान बने, नाम रोशन करे और सहारा बने. यही सपना बिहार के हाजीपुर की फूल कुमारी ने देखा था. लेकिन उनके साथ जो हुआ उसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी.

Advertisement

मां को दी असहनीय यातनाएं

जिस बेटे को पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाया वो उनको असहनीय यातनाएं देता था. दरअसल, पुलिस ने सीतामढ़ी में जल संसाधन विभाग में SDO के पद पर तैनात मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है. मनोज पर उसकी मां ने मारपीट करने का आरोप लगाया है.

अफसर बेटे ने जीना मुश्किल किया

उनका कहना है उनके अफसर बेटे ने जीना मुश्किल कर दिया है. संपत्ति के लालच में आए दिन मारपीट करता है. इसी मामले में मनोज कुमार की गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ था. इसके बाद से वह फरार था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अब मैं चल भी नहीं पा रही हूं

पीड़िता फूल कुमारी देवी का कहना है, 'उसको पढ़ा-लिखाकर उसे अफसर बनाया. लेकिन वो मेरे साथ बहुत ही बुरा व्यवहार करता है. कुछ भी कहने पर गाली देता और मारपीट करता है. पत्नी के कहने पर संपत्ति के लिए हैवानों की तरह बर्ताव करता है. उसने इतनी बेरहमी से पीटा है कि अब मैं चल भी नहीं पा रही हूं".

Advertisement

जढुआ के पास से किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि पुलिस को नगर थाना क्षेत्र के जढुआ के पास मनोज कुमार की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा.

जारी हुआ था नॉन बेलेबल वारंट

SDPO हाजीपुर ओम प्रकाश ने बताया कि SDO के खिलाफ उनकी मां ने केस दर्ज कराया गया था. नॉन बेलेबल वारंट जारी हुआ था. इसी मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 

 

Advertisement
Advertisement