हरियाणा की साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम में बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. इस बात की गवाही खुद पुलिस के आंकड़े दे रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इस शहर में हर 3 दिन में 1 मासूम के साथ रेप होता है या उत्पीड़न का मामला दर्ज होता है.
इस साल यानी 2018 में अभी तक बच्चों के साथ यौन शोषण और उत्पीड़न के 40 से ज्यादा मामले विभिन्न थानों में दर्ज किए जा चुके हैं. मिलेनियम सिटी में ये आंकडे बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हैं. बीते चार महीनों के दौरान 40 से ज्यादा यौन शोषण और उत्पीड़न के मामले दर्ज किए गए है.
यानी साइबर सिटी में हर 3 दिन में एक बच्चे या बच्ची के साथ यौन शोषण या उत्पीड़न की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस की मानें तो 2017 में यह आंकड़ा 31 तक सिमटा था लेकिन 2018 में सिर्फ चार महीनों के दौरान 40 मामले अभी तक दर्ज किए जा चुके हैं, जो भयावह स्थिति को दर्शाते हैं.
इस अति संवेदनशील मामले में मनोवैज्ञानिक डॉक्टर ब्रह्मदीप संधु की मानें तो बच्चे ऐसे दरिंदों का बेहद आसान शिकार बन जाते हैं. फिर वे डर की वजह से अपने साथ हुई हैवानियत किसी के सामने भी बयां नहीं कर पाते. लगातार बढ़ते एकल परिवारों के चलन के कारण समस्या और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है.
वहीं इस मामले में पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार की मानें तो मासूमों के साथ दरिंदगी करने वालों में ज्यादातर कोई सगा, परिचित, रिश्तेदार या किरायेदार ही शामिल पाया गया. उनके अनुसार बच्चे और बच्चियों के साथ बर्बरता के मामलों को पुलिस बेहद संजीदगी से लेती है और इसी के चलते ज्यादातर मामलों में चार्जशीट पेश की जा चुकी है.
पुलिस प्रवक्ता का दावा है कि उनका विभाग ऐसी घिनौनी वारदातों में शामिल लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की पुरजोर कोशिश भी करता है. पुलिस इस तरह के मामलों की छानबीन और तफ्तीश भी तेजी से करती है. ताकि पीड़ित को जल्द न्याय मिल सके.
इस तरह के मामलों में कहीं न कहीं जिम्मेदारी हमारी भी बनती है कि हम अपने बच्चों और बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताएं. उन्हें सिखाएं कि वे अपने माता-पिता के अलावा किसी भी अजनबी या किरायेदार पर विश्वास न करें. बच्चों को बिना देखरेख के कहीं खेलने न दें या फिर उन्हें कहीं अकेला न छोड़ें. ऐसी ही नादानियों का खामियाजा नौनिहालों को साइबर सिटी में भुगतना पड़ रहा है.