scorecardresearch
 

गुरुग्रामः फरार बदमाशों और गैंगस्टर्स की प्रॉपर्टी अटैच कर नीलाम करेगी पुलिस

गुरुग्राम पुलिस जिले के बड़े अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ना चाहती है. इसी के चलते पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे बदमाशों और गैंगस्टर्स की संपत्ति को अटैच कर नीलाम करने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को अपराधियों की लिस्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं
पुलिस कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को अपराधियों की लिस्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बदमाशों पर शिकंजा कसेगी गुरुग्राम पुलिस
  • फरार बदमाशों की संपत्ति होगी अटैच
  • बड़े गैंगस्टर्स बनेंगे पुलिस के लिए चुनौती

यूपी की तर्ज पर अब हरियाणा के गुरुग्राम की पुलिस भी बड़े अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ना चाहती है. इसी के चलते गुरुग्राम पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे बदमाशों और गैंगस्टर्स की संपत्ति को अटैच कर नीलाम करने की तैयारी कर रही है. पुलिस कमिश्नर ने जिले के सभी एसीपी और थाना प्रभारियों को ऐसे बदमाशों की लिस्ट तैयार करने के आदेश जारी किए हैं.

Advertisement

हालांकि गुरुग्राम में कई नामचीन और बड़ी वारदातों में शामिल गैंगस्टर्स और बदमाशों को गिरफ्तार करना पुलिस के चुनौती बनी हुई है. जिनमें 5 लाख का इनामी गैंगस्टर सूबे गुर्जर और उसके जैसे कई इनामी बदमाशों के नाम शामिल हैं. 

कानून से भागते फिर रहे अपराधियों की प्रॉपर्टी केस के साथ अटैच कर कुर्क की जाएगी. फिर नीलामी होगी. यह आदेश जिला पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिए हैं. दरअसल, पुलिस की डायरी में ऐसे भगोड़े और उद्घोषित अपराधियों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. ऐसे बदमाशों और गैंगस्टरों की गिरफ्तारी कहीं न कहीं पुलिस के लिए भी चुनौती बनती जा रही है. 

ऐसी मुश्किलों से निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय ने तमाम फरार प्रोकलेण्ड ऑफेंडर (PO) की लिस्ट तैयार की है. इनकी प्रॉपर्टी इनके खिलाफ चल रहे मामलों में अटैच कर उन्हें नीलाम करने का फरमान जारी किया गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब बदमाशों और गैंगस्टर्स की संपत्ति केस के साथ अटैच कर नीलामी तक गई हो. इससे पहले भी 5 लाख के इनामी गैंगस्टर सूबे गुर्जर की संपत्ति को केस के साथ अटैच कर नीलाम किया गया था. हालांकि उसकी गिरफ्तारी 2017 से पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. हाल ये हुआ कि गैंगस्टर के खौफ के चलते किसी ने उसकी संपत्ति की बोली नहीं लगाई.

मगर सरकार ने उस बेशकीमती जमीन पर एस.टी.एफ की पोस्ट बनाकर ऐसे अपराधियों को कड़ा संदेश देने का काम जरूर किया था. वहीं एसीपी क्राइम की मानें तो ऐसे कई इनामी बदमाश हैं, जो पुलिस की आंखों में धूल झोंककर कई वर्षों से फरार चल रहे हैं.

हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस की इस फेहरिस्त में कई बदमाश तो ऐसे भी शामिल हैं, जिनके फोटो तक पुलिस के पास मौजूद नहीं हैं. ऐसे में कैसे और कब तक इन बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर पाएगी, यह देखने वाली बात होगी.

 

Advertisement
Advertisement