हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक लग्जरी कार लूट और हत्या की साजिश को बेनकाब कर दिया. कार लूट की वारदात को तीन दिन पहले एक गांव के सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि लूटी गई गाड़ी का इस्तेमाल हत्या की एक वारदात में होना था. लेकिन उससे पहले ही क्राइम यूनिट ने इस साजिश को नाकाम कर दिया.
दरअसल, इस साजिश की शुरुआत 20 दिसंबर की देर शाम धनकोट इलाके से हुई. जब फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर रोहतक निवासी नवीन की 'क्रेटा' गाड़ी लूट ली थी. वारदात के बाद जब झज्जर पुलिस ने इन बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बेखौफ बदमाशों ने नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश भी कर डाली थी.
इसी दौरान क्राइम ब्रांच ने वारदात में शामिल एक बदमाश लोकेश को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर कार भी बरामद कर ली गई. लोकेश की गिरफ्तारी के बाद ही इस वारदात का खुलासा हो गया.
क्राइम ब्रांच के एसीपी प्रीतपाल सिंह की मानें तो हत्या के मामले में ट्रायल भुगत चुके गोला गांव के मौजूदा सरपंच जयपाल और उसके साथियों ने धनकोट में बंदूक की नोक पर कार लूट को अंजाम दिया था. पूछताछ में यह भी पता चला कि सरपंच की किसी से रंजिश चल रही थी और उसी की हत्या की साजिश में इस्तेमाल करने के लिए क्रेटा गाड़ी की लूट को अंजाम दिया गया था.
एसीपी क्राइम के मुताबिक वारदात में शामिल एक बदमाश को तो गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन सरपंच और लूटी गई गाड़ी अभी बरामद नहीं हुई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बताते चलें कि बीते महीने भर में यह दूसरी घटना है, जब लग्जरी गाड़ी की लूट को इसलिए अंजाम दिया गया ताकि उसका इस्तेमाल किसी अन्य आपराधिक वारदात में किया जा सके.