राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक यूनिवर्सिटी में फायरिंग की घटना सामने आई है. फायरिंग की इस घटना में एक छात्र को गोली लगने की खबर है. घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्र की हालत गंभीर बताई जाती है. घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और तहकीकात शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम की एसजीटी यूनिवर्सिटी के परिसर में शुक्रवार को सबकुछ सामान्य चल रहा था. इसी बीच अचानक एक छात्र ने एक दूसरे छात्र पर फायर झोंक दिया. फायरिंग की इस घटना में छात्र को गोली लगी. गोली लगने के बाद छात्र लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. ये देख आसपास मौजूद छात्र घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.
छात्रों ने गंभीर रूप से घायल छात्र को उपचार के लिए तत्काल एसजीटी यूनिवर्सिटी के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल छात्र का विनीत बताया जा रहा है. बताया जाता है कि विनीत पर लक्की नाम के छात्र ने गोली चलाई. विनीत के घायल होने के बाद गोली चलाने का आरोपी छात्र लक्की मौके से भाग निकलने में सफल रहा.
घटना की सूचना पाकर पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू कर दी है. शुरुआती जानकारी में वारदात के पीछे एक लड़की से बदतमीजी को वजह बताया जा रहा है. लक्की की गर्लफ्रेंड के साथ बदतमीजी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात फायरिंग तक जा पहुंची. यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई फायरिंग की वारदात से छात्रों में दहशत है.