scorecardresearch
 

गुरुग्राम के मॉल में करोड़ों का गबन, कोर्ट के आदेश पर हुई FIR, कार्रवाई नहीं

दुकानदारों का आरोप है कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंट्रल प्लाजा मॉल में मेंटेनेंस चार्ज के गबन का मामला
  • एसोसिएशन की अध्यक्ष समेत 8 पर हुआ है मुकदमा
  • कार्रवाई न होने से जांच पर भी दुकानदारों को संदेह

गुरुग्राम के सेक्टर 53 में डीएलएफ गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित सेंट्रल प्लाजा मॉल में करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है. मॉल के ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन पर मेंटेनेंस के नाम पर दुकानदारों से वसूली गई करोड़ों रुपये की राशि का गबन कर लेने के आरोप लगे हैं. कोर्ट के आदेश पर एसोसिएशन की अध्यक्ष समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सेंट्रल प्लाजा ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अर्चना यादव और उनके पति पवन यादव के साथ ही पूर्व अध्यक्ष प्रवीन कुमारी, अंबिक खेमका, राम अवतार यादव, खजांची चंदरूप सिंह और दो सदस्यों संजीव बत्रा, लौकांतिक जैन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. दुकानदारों का आरोप है कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

देखें: आजतक LIVE TV

मॉल के दुकानदारों वरुण धवन और विमल ने कहा कि हम हर महीने लाखों रुपये का मेंटेनेंस चार्ज देते हैं. इसके बावजूद सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. मॉल में सफाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है तो वहीं अन्य सुविधाएं भी ठप पड़ी हैं. शिकायतकर्ता योगेश सैनी और नवदीप सिंह ने आरोप लगाया कि मेंटेनेंस के पैसों में से करोड़ों रुपये एसोसिएशन के लोग डकार गए. सैनी ने आरोप लगाया कि एसोसिएशन के लोग सालों से इस रकम का गबन करते आए हैं. इसकी जानकारी होने पर इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

Advertisement

यह कोई पहला मामला नहीं है कि एसोसिएशन पर मेंटेनेंस के नाम पर वसूली गई रकम के गबन के आरोप लगे हों. इससे पहले भी गुरुग्राम के बड़े-बड़े मॉल की एसोसिएशन और सोसाइटी की एसोसिएशन पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप लगते आए हैं. इस मामले की जांच कर रही पुलिस की भूमिका को लेकर भी दुकानदार संदेह व्यक्त कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement