scorecardresearch
 

हरियाणा: झज्जर पुलिस ने बरामद की नशे की बड़ी खेप, इन जिलों में सप्लाई करने की थी तैयारी

झज्जर पुलिस (Jhajjar Police) ने नशे की एक बड़ी खेप (drugs) बरामद की है. पुलिस के अनुसार, रोहतक व सिरसा सहित हरियाणा के अन्य कई जिलों में गांजा बेचे जाने की तैयारी थी. आरोपियों ने मिलकर जेल में ही नशे के कारोबार की तैयारी की थी. आरोपियों में दो बहादुरगढ़ के भी युवक शामिल हैं.

Advertisement
X
झज्जर पुलिस ने बरामद की नशे की बड़ी खेप. (Representative image)
झज्जर पुलिस ने बरामद की नशे की बड़ी खेप. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बादली के पास से बरामद हुआ 30 लाख का गांजा
  • पुलिस की गिरफ्त में आए तीन आरोपी

हरियाणा की झज्जर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप (Drugs) पकड़ी है. पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई इस नशे की खेप की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई गई है. यह जानकारी एएसपी अमित यशवर्धन ने दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

ASP ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बादली बायपास के पास एक कैंटर में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भरा हुआ है. इसे झज्जर सहित हरियाणा के अन्य कई जिलों में सप्लाई किए जाने की तैयारी है. इस सूचना पर अपराध शाखा की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर कैंटर को काबू किया. कैंटर में बोरियों के अंदर गांजा भरा हुआ था. जब इसका आकलन किया गया तो पकड़े गए गांजे का वजन करीब 3 क्विंटल आंका गया. बाजार में पकड़े गए इस गांजे की कीमत करीब 30 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है.

हरियाणा में सप्लाई होनी थी नशे की खेप

ASP ने बताया कि मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो युवक बादलगढ़ के रहने वाले हैं. आरोपियों में से दो की आपस में मुलाकात विशाखापट्टनम की जेल में हुई थी और वहीं पर इन्होंने नशे की खेप को हरियाणा में सप्लाई किए जाने की योजना बनाई थी. इन आरोपियों की साजिश सफल हो पाती, इससे पहले ही आरोपियों को नशे की खेप के साथ पुलिस ने पकड़ लिया.

Advertisement
Advertisement