हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों की मरम्मत करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर उसके ठिकाने बेनकाब कर दिया. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी के कब्जे से कई अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.
नूंह पुलिस के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि अंधाकी गांव निवासी अब्दुल्ला घीड़ा मोड़ पर अवैध हथियार लेकर खड़ा है. पुलिस ने उसी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान अब्दुल्ला के पास से एक देसी पिस्तौल जब्त भी जब्त की.
फिर पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर उसके ठिकाने से पांच अवैध हथियार, कारतूस और पुराने हथियारों की मरम्मत करने के उपकरण जब्त करने का दावा किया है. आरोपी के खिलाफ पुन्हाना थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अब्दुल्ला हथियार के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. बाद में उसने खुलासा किया कि वह पुराने, अवैध हथियारों की मरम्मत और बिक्री में शामिल था.
पुलिस उसे उसके ठिकाने पर ले गई, जहां से चार पिस्तौल, पांच कारतूस, एक रिवॉल्वर, हथियार बनाने के उपकरण और अन्य सामान जब्त किए गए. प्रवक्ता ने कहा कि वे आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और उसे शहर की अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.