scorecardresearch
 

Haryana: डॉक्टर को आयुर्वेदिक विभाग का चेयरमैन बनाने का दिया लालच, ठग लिए 50 लाख रुपये

हरियाणा के रोहतक (Haryana Rohtak) में एक डॉक्टर को आयुर्वेदिक विभाग का चेयरमैन बनाने का लालच देकर दिल्ली के आरोपियों ने 50 लाख रुपये ठग लिए. डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
हरियाणा के डॉक्टर से ठग लिए 50 लाख रुपये.  (Representative image)
हरियाणा के डॉक्टर से ठग लिए 50 लाख रुपये. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डॉक्टर ने दिल्ली के दो आरोपियों पर दर्ज कराया केस
  • आरोपियों को दो बार में दिए थे 25-25 लाख रुपये

हरियाणा के आयुर्वेदिक विभाग का चेयरमैन (Chairman of ayurvedic department) बनाने के नाम पर एक डॉक्टर से 50 लाख रुपये ठग लिए गए. शिकायतकर्ता डॉक्टर ने चेयरमैन बनने के लालच में दिल्ली के रहने वाले दो व्यक्तियों को दो बार में 25-25 लाख रुपये दिए थे. डॉक्टर की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला (fraud case) गोहाना सिटी पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

गोहाना में एक ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्टर को दो लोगों ने हरियाणा प्रदेश का आयुर्वेदिक विभाग का चेयरमैन बनवाने का सांझा दिया. आरोपियों ने डॉक्टर से झांसा देने के बाद 50 लाख रुपये ठग लिए. यह मामला दो साल पुराना है. यहां गांव खानपुर के रहने वाले एक डॉक्टर ने सिटी पुलिस थाने में दो व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत की है.

शिकायत में कहा गया है कि आयुर्वेदिक विभाग का चेयरमैन बनाने के लिए उससे 50 लाख रुपये लिए गए. फिलहाल गोहाना पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पैसे वापस मांगे तो आरोपी करने लगे आनाकानी

इस संबंध में गोहाना सिटी थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि हमारे पास गांव खानपुर के रहने वाले एक डॉक्टर ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है. इस शिकायत में उसने बताया कि दिल्ली के रहने वाले दो लोगों ने उसे हरियाणा के आयुर्वेदिक विभाग का चेयरमैन बनवाने का लालच दिया. उसने दो बार में 25-25 लाख रुपये दिए हैं, लेकिन जब चेयरमैन नहीं बना तो उनसे पैसे वापस मांगे, इस पर वे आनाकानी करने लगे. उन्होंने धोखे से 50 लाख रुपये ठग लिए हैं. पुलिस ने अभी मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. जांच के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिल पाएगी.

Advertisement
Advertisement