उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक शस्त्र विक्रेता की दुकान में हुई बड़ी चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले को लेकर पिछले नौ दिनों से पुलिस ने रात दिन एक कर रखा था. पुलिस ने हथियार, नकदी और गहने भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने चार आरोपी भी पकड़ लिए हैं.
हाथरस के सासनी गेट पर शस्त्र विक्रेता की बड़ी दुकान है. 21-22 अगस्त की रात को बदमाशों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में इस दुकान को निशाना बनाया था. दुकान से 26 हथियार, कारतूस, करीब तीन लाख रूपये नकदी और लाखों रूपये के गहने चोरी कर लिए थे. इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.
घटना के बाद से कई जिलों की पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश कर रही थी. मामला बड़ा था इसलिए आगरा जोन के आईजी डीसी मिश्र खुद खुलासा करने हाथरस आए. आईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पकड़ा है.
आईजी के मुताबिक इनके पास से चोरी हुए 21 हथियार, कारतूस और 2.95 लाख रूपये की नकदी के अलावा गहने भी बरामद कर लिए गए हैं. पकड़े गए बदमाशों में से दो को हाथरस पुलिस ने और दो को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को आईजी ने 15 हजार और डीआईजी अलीगढ ने 12 हजार रूपये का पुरुस्कार देने की घोषणा की है. आईजी मिश्र के मुताबिक पुलिस जल्द ही बाकी के 5 असलाह भी जल्द बरामद कर लेगी.