scorecardresearch
 

PFI एजेंट का पोस्टर लगाने से भड़के हिंदू संगठन, 2 थानों में दर्ज की गई FIR; 2022 में अरेस्ट हुआ मोहसिन कुरैशी

MP News: गुना में PFI एजेंट मोहसिन कुरैशी को अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया था जिसके चलते एटीएस की टीम ने मोहसिन को गिरफ्तार किया था. फिलहाल मोहसिन भोपाल के सेंट्रल जेल में बंद है.

Advertisement
X
विवादास्पद होर्डिंग लगाने के मामले में दो थानों में FIR.
विवादास्पद होर्डिंग लगाने के मामले में दो थानों में FIR.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) एजेंट मोहसिन कुरैशी के पोस्टर-होर्डिंग लगाने के मामले में हिंदू संगठनों ने एतराज जताया है. हिंदू जागरण मंच ने पुलिस को ज्ञापन देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सिटी कोतवाली और कैंट थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया है. एजेंट की बहन नरगिस कुरैशी को भड़काऊ मैसेज भेजने के मामले में आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

शहर के मुख्य चौराहे पर PFI एजेंट का होर्डिंग लगाया गया था जिसमें मोहसिन कुरैशी को हीरो की तरह दर्शाया गया था. ये पोस्टर ईद मिलादुन्न नबी से ठीक एक दिन पहले लगाया गया था. शिकायत के कुछ ही देर बाद पुलिस ने पोस्टर को उतरवा दिया था.

2022 में PFI को प्रतिबंधित कर दिया गया था. गुना में PFI एजेंट मोहसिन कुरैशी को अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया था जिसके चलते एटीएस की टीम ने मोहसिन को गिरफ्तार किया था. फिलहाल मोहसिन भोपाल के सेंट्रल जेल में बंद है. मोहसिन से पूछताछ में कई खुलासे हुए थे. पुलिस को शक है कि गुना में PFI के और भी एजेंट सक्रिय हैं. 

हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी केशव शर्मा ने पुलिस को ज्ञापन दिया और बताया कि PFI संगठन गुना में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देकर शांति व्यवस्था बिगाड़ना चाहता है. PFI के एजेंट गुना में सक्रिय हैं. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि आखिर किसने पोस्टर होर्डिंग लगाए। 

Advertisement

होर्डिंग के मामले में गुना जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. विवादास्पद होर्डिंग लगाने के मामले में दो थानों में एफआईआर दर्ज की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement