scorecardresearch
 

Delhi: कर्ज लेकर खरीद ली महंगी बाइक, चुकाने के लिए रची खुद के अपहरण की कहानी

राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके के एक युवक ने महंगी बाइक के शौक में खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. पुलिस ने युवक को राजस्थान से पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
खुद के अपहरण की साजिश रचने वाला आरोपी.
खुद के अपहरण की साजिश रचने वाला आरोपी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के नांगलोई इलाके का मामला
  • पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से पकड़ा

Delhi News: दिल्ली के नांगलोई इलाके के एक युवक ने महंगी स्पोर्ट्स बाइक के शौक में एक युवक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच दी. युवक अपने घर से बिना किसी को बताए राजस्थान अपने दोस्त के घर चला गया. वहां से अपने परिजन को कॉल कर फिरौती भी मांगी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, नांगलोई थाना पुलिस को 26 जून को एक युवक के अपहरण की सूचना मिली थी. नांगलोई इलाके के करण गोयल के घरवालों को पुलिस से शिकायत में कहा कि करन लापता हो गया है. शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने पहले गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. इसके बाद करन के घरवालों ने पुलिस को बताया कि उनके पास फिरौती की कॉल आई है, और अपहरणकर्ताओं ने ढाई लाख रुपये भी मांगे हैं. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया.

पुलिस ने इस मामले की जांच में सबसे पहले उस नंबर की डिटेल निकाली, जिससे फिरौती के लिए कॉल की गई थी. जांच में पुलिस को पता लगा कि नंबर राजस्थान का है और एक्टिव भी है. इसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत नंबर का लोकेशन निकालकर राजस्थान पहुंच गई. जब पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो पता लगा कि जिस नंबर से फिरौती के लिए कॉल की गई थी, वह करन के दोस्त के पिता का नंबर था. इसके बाद पुलिस करन तक भी पहुंच गई.

Advertisement

जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता लगा कि अपहरण किसी का हुआ ही नहीं था. खुद करन ने अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी और वह राजस्थान में अपने दोस्त के घर रहने चला गया था. करन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे महंगी स्पोर्ट्स बाइक खरीदी थी, जिसके लिए उसने एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपए उधार लिए थे. जब वह पैसे मांगने लगा तो उसने अपहरण की झूठी साजिश रच डाली, ताकि वह उधार के पैसे चुका सके.

Advertisement
Advertisement