अंबाला सेंट्रल जेल में महिला बंदी को लगी गोली मामला पहेली बनकर रह गया है. जेल में गोली कहां से चली, इसको लेकर पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नही पहुंच पाई है. मामले को 2 दिन बीत गए हैं, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि महिला कैदी के पैर में लगी बुलेट किस बंदूक से वह फायर की गई थी? गोली कैसे चली थी और कहां से आकर लगी थी?
लिहाजा, शुक्रवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल खुद सेंट्रल जेल का मुआयना करने पहुंच गए. यहां उन्होंने सभी महिला वार्ड में पहुंचकर पूछताछ की और जेल प्रशासन से भी सवाल किए. उन्होंने कहा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जहां विज ने अधिकारियों को सीन री-क्रिएट करने के आदेश दिए.
मामला गंभीर है, जांच की जा रही है- विज
अनिल विज ने कहा कि महिला कैदी के ठीक होकर वापस आने पर सीन को री-क्रिएट करवाया जाए. विज ने कहा मामला गंभीर है. इसकी जांच की जा रही है. सीन ऑफ क्राइम टीम भी लगी हुई है. गोली कहां से आई ये क्लियर जरूर किया जाएगा.
जेल स्टाफ और सीसीटीवी कैमरे से भी नहीं मिली मदद
अंबाला सेंट्रल जेल में गोली कहां से आई, किसने चलाई, इसका जवाब किसी के पास नहीं है. जेल के स्टाफ और जेल की चेकिंग के बाद जेल के CCTV कैमरों से भी यह पता लगाने में कोई मदद नहीं मिल पाई है.
एसपी जेल संजीव पताड़ ने भी अभी किसी निष्कर्ष पर न पहुंच पाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि पूरा जेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि गोली किस राइफल से चली है.