scorecardresearch
 

NIA करेगी नगरोटा एनकाउंटर की जांच, पाकिस्तान में बैठे हैंडलर से चैट कर रहे थे मारे गए आतंकी

NIA अब इस मामले में आतंकियों के षड़यंत्र की जांच करेगा कि कैसे इन आतंकियों को मोबाइल फोन बॉर्डर क्रॉस करने के पहले दिए गए थे. भारत की सीमा में आने के बाद एक गाइड इन्हें जम्मू-दिल्ली हाइवे तक लाया था.

Advertisement
X
Nagrota encounter
Nagrota encounter
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए थे
  • PAK में बैठे जैश सरगना दे रहे थे निर्देश
  • आतंकियों से बरामद सिम पाकिस्तान के हैं

जम्मू के नगरोटा में 19 नवंबर को हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी मारे गए थे. अब गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच NIA को सौंपा है. NIA इस पूरे मामले में विस्तृत छानबीन करेगी कि कैसे पाकिस्तान में बैठकर जैश का सरगना इन आतंकियों को निर्देश दे रहा था. 

Advertisement

सुरक्षा बलों की जांच में अब तक पता चला है कि मारे गए आतंकी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर से चैट कर रहे थे. सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बने MPD-2505 मॉडल के मोबाइल हैंडसेट बरामद किए थे. इनमें पाकिस्तान के सिम कार्ड हैं. बरामद मोबाइल हैंडसेट एंड्रॉयड फोन नहीं है. इनमें केवल टेक्स्ट मैसेज से की चैट मौजूद है.

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

NIA अब इस मामले में आतंकियों के षड़यंत्र की जांच करेगा कि कैसे इन आतंकियों को मोबाइल फोन बॉर्डर क्रॉस करने के पहले दिए गए थे. भारत की सीमा में आने के बाद एक गाइड इन्हें जम्मू-दिल्ली हाइवे तक लाया था. वहीं से इन्हें ट्रक में बैठाया गया. साथ ही पाकिस्तान ने किस तरीके से सुरंग के जरिए इन आतंकियों भेजा, इसकी विस्तृत जांच NIA करेगी. 

Advertisement

बता दें कि इस एनकाउंटर के बाद भारत ने पाकिस्तान के राजनयिक को तलब कर सबूतों के साथ फटकार लगाई थी. भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि नगरोटा में मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्‍मद के सदस्‍य थे. 

Advertisement
Advertisement