हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक ज्वेलर से रंगदारी मांगने की वारदात से सनसनी फैल गई. यह मामला सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. ज्वेलर के पास एक करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए कॉल आया है और रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है.
ऊना के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) संजीव भाटिया ने पीटीआई को बताया कि रविवार को कारोबारी से रंगदारी के पैसे मांगे गए, जिसके बाद पीड़ित ज्वेलर ने पंजाब के नंगल में शिकायत दर्ज कराई.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के ऊना निवासी कारोबारी का ऊना में एक शोरूम है और जबकि दूसरा 20 किलोमीटर दूर नंगल में है.
ASP संजीव भाटिया के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने व्यवसायी को कॉल किया और रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए एक करोड़ रुपये की मांग की. एएसपी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और पुलिस मामले से जुड़े लिंक की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब की नंगल थाना पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. अभी तक आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.