हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली. जिसकी शिनाख्त कर पाना भी मुश्किल हो रहा है. पुलिस को शक है कि महिला की हत्या करने के बाद उसकी लाश को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ऊना के पुलिस अधीक्षक (SP) राकेश सिंह ने बुधवार को इस हत्याकांड के बारे में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि ऊना के गगरेट क्षेत्र में आशादेवी-अंबोटा संपर्क मार्ग पर एक पुलिया के नीचे एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिला है. आशंका है कि महिला की हत्या के बाद शव को वहां फेंका गया है.
जिले के पुलिस कप्तान ने बताया कि इस वारदात के दौरान महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जानबूझकर विकृत करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. लाश के पास महिला के कपड़े या अन्य सामान भी बरामद नहीं हुआ है.
एसपी राकेश सिंह ने आगे बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से नमूने और साक्ष्य एकत्र किए हैं. पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक, घास काटने गए ग्रामीणों ने महिला की लाश को वहां देखा और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके की छानबीन की. इसके बाद पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और मृतक की पहचान के लिए पंजाब के पुलिस थानों से जानकारी साझा की गई है, ताकि शव की पहचान होते ही अपराधी तक पहुंचा जा सके.