महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar) में मंगलवार दोपहर पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. गुस्से में आकर आरोपी पति ने पहले को पत्नी की बीच सड़क गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद भी सुसाइड करने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी पति को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. बताया गया कि दंपति के दो बच्चे भी हैं.
दरअसल, घटना जिले के बोईसर शहर में मंगलवार दोपहर 12.30 बजे हुई. यहां 45 साल के व्यक्ति ने अपनी 40 साल के पत्नी की बीच सड़क गला रेत कर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया. इसके बाद घायल पति अपने दो बच्चों के साथ पत्नी के शव के पास बैठकर रोते रहा.
मौके पर मौजूद लोगों ने बोईसर पुलिस को घटना की जानकारी दी. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि घायल व्यक्ति और दो छोटे बच्चे सड़क पर पड़ी महिला की लाश के बैठ कर रो रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के मर्चुरी भिजवाया.
साथ ही पुलिस ने आरोपी पति को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया. पुलिस का कहना है कि आरोपी का इलाज जारी है. जल्द ही उससे पूछताछ की जाएगी. वहीं, मामले में आगे की जांच जारी है.
उल्हासनगर में हुआ था युवक पर चाकू से महिला
वहीं, ठाणे के उल्हासनगर में व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया था. सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच दो युवकों ने मिलकर एक व्यक्ति पर को कई बार चाकू घायल किया था. मौके पर मौजूद लोग बदमाशों को रोकने की जगह घटना का वीडियो बनाते नजर आए थे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था.