यूपी के सीतापुर में बोरे में बंद महिला सिर कटी लाश के टुकड़े मिले थे. पुलिस ने अब महिला के हत्यारों को गिरफ्तार किया लिया है. पुलिस ने बताया महिला की हत्या उसके ही पति ने की थी. दो दोस्त की मदद से महिला की हत्या करने के बाद सिर धड़ से अलग करके और शव के कई टुकड़े करके अलग-अलग गांव के जंगलों में फेंक दिए थे.
सीतापुर एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि 9 नवंबर की रात रामपुर कलां थाना क्षेत्र के गुलहरियां गांव में बोरे में बंद महिला का शव कई टुकड़ों में मिला था. 18 घंटे बाद महिला का सिर भी बरामद हुआ था. हमने महिला का स्केच तैयार कराया था और उसके आधार पर पुलिस की कई टीमें आस-पास के जनपदों में महिला के बारे में जानकारी ले रही थीं.
पुलिस ने बताया महिला की पहचान लौना गांव की रहने वाली ज्योत्सना के रूप में हुई थी. जब पुलिस ने उसके घर जाकर पति पंकज से पूछताछ की, तो पहले वह पुलिस की गुमराह करता रहा. फिर सख्ती दिखाने पर उसने सच उलग दिया.
नशे की आदत और कईयों से थे पत्नी के संंबंध
पंकज ने पुलिस को बताया, ''पत्नी ज्योत्सना को नशे की लत थी, नशे की आदि हो चुकी ज्योत्सना कई बार घर से भाग चुकी थी. साथ ही उसके गांव में कई लोगों से शारीरिक संबंध भी थे. मैं उसे बहुत समझाता था, लेकिन नशे के आगे उसे कुछ समझ नहीं आता था."
पंकज ने आगे कहा, "इसी वजह से मैंने 9 नवंबर को दो दोस्तों के साथ मिलकर ज्योत्सना की हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए. सिर को भी पत्थर से कुचल कर खराब कर दिया था. शव के टुकड़ों को जंगल में फेंक आया था.''
आरोपी दोस्त गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
पुलिस ने ज्योत्सना की हत्या के मामले में पति पंकज और उसके दोस्त दुर्जन पासी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का एक और आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही पुलिस ने बताया कि पंकज की निशानदेही पर ज्योत्सना का पैर और साड़ी भी बरामद की गई है.