scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: IAS समीर बिश्नोई और दो कारोबारियों को हुई जेल, ईडी की रेड में मिला था सोना और हीरा

रायपुर में आईएएस अफसर समीर विश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को जेल हो गई है. गुरुवार को रायपुर की अदालत में इन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया है. दरअसल, ईडी ने 13 अक्टूबर को समीर विश्नोई को गिरफ्तार किया था. पिछले 14 दिनों से तीनों ईडी की कस्टडी में थे.

Advertisement
X
कोर्ट ने  IAS समीर बिश्नोई को भेजा जेल
कोर्ट ने IAS समीर बिश्नोई को भेजा जेल

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आईएएस अफसर समीर विश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को जेल हो गई है. रायपुर कोर्ट ने गुरुवार को इन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया है. हालांकि, ईडी ने इन लोगों को अपनी कस्टडी में मांगी थी. 

Advertisement

दरअसल, आईएएस अफसर समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी पिछले 14 दिनों से ही ईडी की कस्टडी में थे. प्रवर्तन निदेशालय इनसे रायपुर में पूछताछ कर रहा था. ईडी को पहले आठ दिन और बाद में 6 दिन की अतिरिक्त रिमांड मिली थी. यह रिमांड गुरुवार को खत्म हो गई. इसके बाद ही अफसर और कारोबारियों को कोर्ट में पेश किया गया. 

दो करोड़ का सोना, हीरा मिला 
ईडी ने 13 अक्टूबर को समीर विश्नोई को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया था. छापेमारी को दौरान समीर बिश्नोई के घर में लगभग दो करोड़ का 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला था. इसके साथ ही 47 लाख नकद भी मिले थे.

मामले में ईडी के अधिवक्ता ने बताया, "IAS अफसर समीर बिश्नोई के पास कई तरह के दस्तावेज और नगदी मिली है. यह अपराध किए जाने की ओर संकेत करता है. इस मामले में जांच और पूछताछ जारी रहेगी. ईडी ने 13 अक्टूबर को पहली बार इनके ठिकानों पर छापेमारी की थी.

Advertisement

इन पर कोल माइनिंग में अवैध लेनदेन का आरोप था. तीनों के पास से कुल 6 करोड़ 30 लाख का सोना और हीरा आदि मिला था. बाद में मिली संपत्ति को ईडी ने उजागर नहीं किया."

(रिपोर्ट- श्री प्रकाश तिवारी)

Advertisement
Advertisement