scorecardresearch
 

खुफिया इनपुट में खुलासा- नए साल पर पठानकोट जैसे हमले की फिराक में लश्कर और जैश

रिपोर्ट के मुताबिक लश्कर और जैश के आतंकियों का पाकिस्तान के शकरगढ़ लॉन्च पैड्स पर जमावड़ा है. ये आतंकी पठानकोट जिले के बामियाल क्षेत्र से घुसपैठ करने की फिराक में हैं.

Advertisement
X
पठानकोट जैसे बड़े हमले की फिराक में आतंकी
पठानकोट जैसे बड़े हमले की फिराक में आतंकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पठानकोट जैसे बड़े हमले की फिराक में आतंकी
  • लश्कर और जैश रच रहा है साजिश
  • जैश और अन्य आतंकी संगठनों के बीच हुई कई बैठकें

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद भारत में नए साल पर पठानकोट जैसे बड़े हमले की फिराक में हैं. इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बामियाल पंजाब इंटरनेशनल बॉर्डर के रास्ते आतंकवादी घुसकर सुरक्षा संस्थानों को निशाना बना सकते हैं. 

Advertisement

आईबी इनपुट्स मिलने के बाद पठानकोट में मिलिट्री बेस पर संभावित आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. आजतक के पास मौजूद एक्सक्लूसिव इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) का नए साल पर पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पठानकोट हमले की लाइन पर बड़े हमले कराने का मंसूबा है. 

इंटेलिजेंस एजेंसियों की ओर से तैयार डोजियर के मुताबिक लश्कर, जैश और अन्य आतंकी संगठनों के बीच तालमेल बिठाने के लिए कई बैठकें हुई हैं. पाकिस्तानी सेना/पाक रेंजर्स का मंसूबा इन आतंकवादी संगठनों को साथ लाकर कश्मीर घाटी और पंजाब में हमलों को अंजाम देना है. आतंकी संगठनों को जोड़ने के लिए नवंबर-दिसंबर में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में बैठकों के कई दौर हुए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV   

रिपोर्ट के मुताबिक लश्कर और जैश के आतंकियों का पाकिस्तान के शकरगढ़ लॉन्च पैड्स पर जमावड़ा है. ये आतंकी पठानकोट जिले के बामियाल क्षेत्र से घुसपैठ करने की फिराक में हैं. सूत्रों ने ये भी संकेत दिया है कि इन आतंकियों की कमान शकरगढ़ स्थित आतंकी सरगना के हाथ में बताई जाती है जो ड्रोन्स और हेक्साकॉप्टर उड़ाने का एक्सपर्ट है.  

Advertisement

एक इनपुट से पता चलता है कि पाकिस्तान के नारोवाल इलाके से पंजाब में डेरा बाबा नानक तक हथियारों की खेप ड्रोन्स के जरिए भेजने का मंसूबा है. फिर इसे नए साल पर पंजाब के अन्य इलाकों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए भेजा जा सकता है. 

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, भारत पाकिस्तान की ऐसी किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. सुरक्षा संस्थानों को नए साल पर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश हैं.  

Advertisement
Advertisement