पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद भारत में नए साल पर पठानकोट जैसे बड़े हमले की फिराक में हैं. इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बामियाल पंजाब इंटरनेशनल बॉर्डर के रास्ते आतंकवादी घुसकर सुरक्षा संस्थानों को निशाना बना सकते हैं.
आईबी इनपुट्स मिलने के बाद पठानकोट में मिलिट्री बेस पर संभावित आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. आजतक के पास मौजूद एक्सक्लूसिव इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) का नए साल पर पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पठानकोट हमले की लाइन पर बड़े हमले कराने का मंसूबा है.
इंटेलिजेंस एजेंसियों की ओर से तैयार डोजियर के मुताबिक लश्कर, जैश और अन्य आतंकी संगठनों के बीच तालमेल बिठाने के लिए कई बैठकें हुई हैं. पाकिस्तानी सेना/पाक रेंजर्स का मंसूबा इन आतंकवादी संगठनों को साथ लाकर कश्मीर घाटी और पंजाब में हमलों को अंजाम देना है. आतंकी संगठनों को जोड़ने के लिए नवंबर-दिसंबर में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में बैठकों के कई दौर हुए हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
रिपोर्ट के मुताबिक लश्कर और जैश के आतंकियों का पाकिस्तान के शकरगढ़ लॉन्च पैड्स पर जमावड़ा है. ये आतंकी पठानकोट जिले के बामियाल क्षेत्र से घुसपैठ करने की फिराक में हैं. सूत्रों ने ये भी संकेत दिया है कि इन आतंकियों की कमान शकरगढ़ स्थित आतंकी सरगना के हाथ में बताई जाती है जो ड्रोन्स और हेक्साकॉप्टर उड़ाने का एक्सपर्ट है.
एक इनपुट से पता चलता है कि पाकिस्तान के नारोवाल इलाके से पंजाब में डेरा बाबा नानक तक हथियारों की खेप ड्रोन्स के जरिए भेजने का मंसूबा है. फिर इसे नए साल पर पंजाब के अन्य इलाकों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए भेजा जा सकता है.
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, भारत पाकिस्तान की ऐसी किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. सुरक्षा संस्थानों को नए साल पर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश हैं.