आयकर विभाग ने आज (8 मार्च) कानपुर के नामी कत्था व्यापारी शिशिर अवस्थी के ठिकानों पर छापा मारा. आयकर की 5 विशेष टीमों की कानपुर और उन्नाव में उनके पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी अब भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक अब तक 50 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद हो जा चुकी है. स्वरूप नगर स्थित आवास, नया गंज के गोदाम, उन्नाव की एक फैक्ट्री और दो अन्य स्थानों पर टीम की तलाशी जारी है.
आयकर की एक टीम शिशिर अवस्थी और उनके अकाउंटेंट के बयान दर्ज कर रही है. शिशिर उपमन्यु ग्रुफ ऑफ इंडस्ट्रीज के मालिक हैं. इनकी कंपनी कत्था की मैन्यूफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करती है. सूत्रों के अनुसार एजेंसी को जानकारी मिली है कि उपमन्यु ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज अंडर बिल्डिंग और फेक इनवॉइस बनाती है.
दो लॉकर भी हुए बरामद, कार्रवाई जारी
आयकर की टीम को शिशिर अवस्थी के दो लॉकर होने की भी पुख्ता जानकारी मिली है. इसके बाद दो टीमें एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में लॉकर खुलवाकर आगे की कार्रवाई कर रही हैं.
मशहूर ज्वेलर के जब्त हुए थे 4.5 करोड़
आयकर विभाग ने फरवरी में कानपुर के ही मशहूर ज्वेलर राजेंद्र अग्रवाल के कई ठिकानों पर छापा मारा था. टीम ने छापेमारी के दौरान उनके पास से 4.5 करोड़ रुपये जब्त भी किए थे. इस नकदी का व्यापारी कोई हिसाब नहीं दे पाए थे. 24 घंटे तक एजेंसी की छापेमारी जारी रही थी.