scorecardresearch
 

Income Tax Raid: कानपुर के कत्था व्यापारी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, अब तक 50 लाख कैश बरामद

Income Tax Raid: आयकर विभाग ने कानपुर के एक और व्यापारी के ठिकानों पर छापा मारा है. एजेंसी का छापा अब भी जारी है. इसके अलावा जांच टीमें बैंक अकाउंट से लेकर तमाम तरह के बिलों की बारीकी से जांच कर रही हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर में बड़े कत्था कारोबारी हैं शिशिर अवस्थी
  • कानपुर और उन्नाव के पांच ठिकानों पर जारी है छापा
  • बड़े पान मसाला समूहों को सप्लाई करते हैं कत्था

आयकर विभाग ने आज (8 मार्च) कानपुर के नामी कत्था व्यापारी शिशिर अवस्थी के ठिकानों पर छापा मारा. आयकर की 5 विशेष टीमों की कानपुर और उन्नाव में उनके पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी अब भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक अब तक 50 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद हो जा चुकी है. स्वरूप नगर स्थित आवास, नया गंज के गोदाम, उन्नाव की एक फैक्ट्री और दो अन्य स्थानों पर टीम की तलाशी जारी है.

Advertisement

आयकर की एक टीम शिशिर अवस्थी और उनके अकाउंटेंट के बयान दर्ज कर रही है. शिशिर उपमन्यु ग्रुफ ऑफ इंडस्ट्रीज के मालिक हैं. इनकी कंपनी कत्था की मैन्यूफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करती है. सूत्रों के अनुसार एजेंसी को जानकारी मिली है कि उपमन्यु ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज अंडर बिल्डिंग और फेक इनवॉइस बनाती है.

दो लॉकर भी हुए बरामद, कार्रवाई जारी

आयकर की टीम को शिशिर अवस्थी के दो लॉकर होने की भी पुख्ता जानकारी मिली है. इसके बाद दो टीमें एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में लॉकर खुलवाकर आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

मशहूर ज्वेलर के जब्त हुए थे 4.5 करोड़

आयकर विभाग ने फरवरी में कानपुर के ही मशहूर ज्वेलर राजेंद्र अग्रवाल के कई ठिकानों पर छापा मारा था. टीम ने छापेमारी के दौरान उनके पास से 4.5 करोड़ रुपये जब्त भी किए थे. इस नकदी का व्यापारी कोई हिसाब नहीं दे पाए थे. 24 घंटे तक एजेंसी की छापेमारी जारी रही थी.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement