पाकिस्तान की सीमा से लगे हुए पंजाब के जिले पठानकोट में दो संदिग्धों के होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद पंजाब पुलिस और आर्मी ने सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें उन्हें सफलता मिल चुकी है. पंजाब पुलिस और आर्मी द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन में दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया है.
मंगलवार रात पुलिस और आर्मी को लोकल लोगों द्वारा सूचना मिली कि इलाके में दो संदिग्ध घूम रहे हैं, जो लोगों से कुछ जगहों का पता पूछ रहे हैं और जिनकी बोली भी लोकल नहीं थी. इसके बाद आर्मी ने अपने महत्वपूर्ण संस्थानों पर अलर्ट जारी कर दिया. और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. अंततः दोनों संदिग्धों को आर्मी ने खोज निकाला और अपनी गिरफ्त में ले लिया है. फिलहाल दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान बॉर्डर से सटा हुआ जिला पठानकोट, अपनी सामरिक स्थति और आर्मी पॉइंट्स की वजह से अत्यधिक संवेदनशील जिला है. साल 2016 के जनवरी महीने में आतंकियों द्वारा पठानकोट एयरबेस पर हमला कर दिया गया था, जिसमें 7 सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद एनसजी और सेना द्वारा अस्सी घंटे तक चलाए गए ऑपरेशन में सभी आतंकियों को मार गिराया गया था. इस हमले के बाद पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का नाम सामने आया था जिसका मुखिया मसूद अजहर नाम का आतंकी है.