प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे के मद्देनजर यूपी पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों ने भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है. पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में श्री राम हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. मोदी के आगमन से पहले भारत-नेपाल की खुली सीमा पर कड़ी निगरानी की जा रही है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है.
सशस्त्र सीमा बल (SSB) गोरखपुर के उप महानिरीक्षक (DIG) अखिलेश्वर सिंह ने पीटीआई को बताया कि इलाके में अवांछित तत्वों की आवाजाही को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है. लोगों को सीमा पार करने की अनुमति देने से पहले उनकी पहचान सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया है.
DIG अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि मुख्य सड़कों के अलावा एसएसबी चौकियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. डॉग स्क्वॉड और महिला विंग की एक प्लाटून भी तैनात की गई है. भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली और ठूठीबारी चौकियों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. सिंह के मुताबिक, इसके अलावा भारत-नेपाल सीमा पुलिस, स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) और खुफिया एजेंसियों को सीमा पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
उन्होंने बताया कि सीमा से लगे धार्मिक स्थलों पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है. डीआइजी ने कहा कि नेपाल से सीमा साझा करने वाले महराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों में पुलिस और एसएसबी को हाई अलर्ट पर रखा गया है.