बीते दिनों चूड़ीवाले की पिटाई के बाद से ही धार्मिक रूप से संवेदनशील इंदौर शहर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दंगे की साजिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि चारों आरोपी सोशल मीडिया के जरिए एक-के-बाद एक शहर के अलग-अलग इलाकों में दंगा फैलाने की योजना बना रहे थे, लेकिन इंदौर पुलिस ने दंगा कराने से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में जानकारी देते हुए इंदौर पूर्व के एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इंदौर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी. इसके बाद पुलिस की एक टीम बनाई गई जो कि सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए थी. तभी यह देखने में आया कि इंदौर में एक बड़ा दंगा करवाने की साजिश रची जा रही है. इसे देखते हुए पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान की और उनकी जानकारी निकाली गई.
सबूत मिलने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पूछताछ में सामने आया कि एक ग्रुप है जो इंदौर में आने वाले दिनों में एक बड़ा दंगा करवाने के मकसद से लोगों को लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भड़का रहा है. पूछताछ में एक और बात सामने आई जो कि ज्यादा हैरान करने वाली थी कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए एक के बाद एक अलग-अलग जगहों पर दंगे फैलाना चाहते थे.
हालांकि पुलिस की तत्परता से इंदौर की फिजा बिगड़ने से पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें 2 आरोपी खजराना क्षेत्र, 1 आरोपी रानीपूरा और 1 अन्य जगह का रहने वाला है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से इंदौर और पड़ोसी शहर उज्जैन में घटनाओं पर जमकर सियासत हुई है, जिसके बाद से ही दोनों शहरों में पुलिस और इंटेलिजेंस ने सोशल मीडिया पर खास नजर बनाए रखी है.