इस अफसर के जोश, जुनून और जज्बे को जानकर करेंगे सलाम!
aajtak.in ऐसे ही प्रशासनिक और पुलिस अफसरों पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज पेश है कश्मीर घाटी की पहली महिला IPS और वर्तमान में IAS अफसर रुवेदा सलाम की कहानी, जिन्होंने महिलाओं का मान पूरी दुनिया में बढ़ा दिया.
X
रुवेदा सलाम की दिलचस्प कहानी
- नई दिल्ली,
- 29 जून 2016,
- (अपडेटेड 29 जून 2016, 7:28 PM IST)
देश की बागडोर असल मायने में अफसरों के हाथ में होती है. यदि नौकरशाही दुरुस्त हो तो कानून-व्यवस्था चाकचौबंद रहती है. जिस तरह से भ्रष्टाचार का दीमक नौकरशाही को खोखला किए जा रहा है, लोगों का उससे विश्वास उठता जा रहा है. लेकिन कुछ ऐसे भी IAS और IPS अफसर हैं, जो अपनी साख बचाए हुए हैं. उनके कारनामे आज मिशाल के तौर पर पेश किए जा रहे हैं. aajtak.in ऐसे ही प्रशासनिक और पुलिस अफसरों पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज पेश है कश्मीर घाटी की पहली महिला IPS और वर्तमान में IAS अफसर रुवेदा सलाम की कहानी, जिन्होंने महिलाओं का मान पूरी दुनिया में बढ़ा दिया.
रुवेदा सलाम की दिलचस्प कहानी
- पिता अक्सर कहा करते थे कि बेटी आपको एक अफसर बनना है...अपने पिता की यही बात रुवेदा के जेहन में बस गई. उन्होंने पिता के सपने को साकार किया. कश्मीर घाटी की पहली महिला मुस्लिम IPS बनने का गौरव हासिल करके पूरी दुनिया में नाम रौशन कर दिया.
- कश्मीर के कुपवाड़ा की रहने वाली रुवेदा को पिता की सीख लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रही. वह यहीं नहीं रुकी. उन्होंने दोबारा UPSC का एग्जाम दिया. इस बार उन्हें IAS के लिए सलेक्ट किया गया. फिलहाल वह मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस में काम कर ही हैं.
- रुवेदा इससे पहले मेडिकल परीक्षा, कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (KAS) और इंडियन पुलिस सर्विसेज (IPS) की परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुकी हैं. IPS में चयन के बाद उनको चेन्नई में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया था.
- रुवेदा को कविताओं का बहुत शौक है. इसके साथ ही वह नए-नए तरह के पकवान भी बनाती हैं. स्थानीय लोगों से मिलने और उनकी संस्कृति के बारे में जानने को काफी उत्सुक रहती हैं. अपने देश के साथ ही उनके कई अन्य देशों का भी भ्रमण किया है.
- साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान यूथ-20 में भारत का प्रतिनिधित्व करके उन्होंने पूरे देश का मान बढ़ाया था. इस सम्मेलन में हर देश से पांच युवाओं को चुनकर भेजा जाता है. यहां उन्होंने अपना एक पेपर भी प्रेजेंट किया था.
- रुवेदा को जब भी समय मिलता है, वह जम्मू-कश्मीर की लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए काम करती रहती हैं. समय-समय पर उनको संबोधित करती रहती है. हैदराबाद में वह IPS बनने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिए वर्कशॉप आयोजित करती रहती थी.