scorecardresearch
 

Exclusive: क्या श्रीकांत त्यागी के फ्लैट में तहखाना है? आरोपी की छोटी बहन ने दी सफाई

Noida Shrikant Tyagi Case: नोएडा के सबसे चर्चित मामले श्रीकांत त्यागी केस में आरोपी के घर में तहखाना की बात सामने आने से हड़कंप मच गया है. सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम ने रातों-रात रास्ता ईंटों की दीवार खड़ी कर इस रास्ते को बंद कर दिया है. Aajtak से एक्सक्लूसिव बात में महिला से बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी की बहन ने तहखाने का सच बताया है...

Advertisement
X
श्रीकांत त्यागी के घर के अंदर बने तहखाने का सच क्या है?
श्रीकांत त्यागी के घर के अंदर बने तहखाने का सच क्या है?

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-93 स्थित ओमैक्स ग्रैंड सोसाइटी में एक महिला के साथ बदसलूकी करने वाला नेता श्रीकांत अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. फिलहाल इस मामले के बीच श्रीकांत के घर में तहखाने की बात सामने आई है. इस बारे में Aajtak की टीम ने फरार श्रीकांत त्यागी के घरवालों से एक्सक्लूजिव बात की. घर में तहखाने का मामले सामने आने पर आरोपी नेता श्रीकांत की बहन ने कहा, यहां कोई तहखाना नहीं बल्कि हमारा स्टोर रूम है, और इसको सामान लाने और ले जाने के लिए बनाया हुआ है. श्रीकांत त्यागी का फ्लैट ग्राउंड फ्लोर पर है. 

Advertisement

दरअसल, इस तहखाने का रास्ता नीचे दरवाजे से होकर बेसमेंट में बनी पार्किंग के लिए जाता है. लेकिन विवाद बढ़ते ही सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम ने रातों रात दीवार खड़ी करके रास्ते को बंद कर दिया. जिसके बारे में यहां के किसी भी सोसाइटीवासी को नहीं पता था.  

तस्वीर में दिख रहा यह है कि बेसमेंट में बना तहखाना आरोपी श्रीकांत के फ्लैट के नीचे है, जिसका रास्ता सीधा नीचे बनी पार्किंग के लिए निकलता है. फिलहाल दीवार खड़ी करके इस रास्ते को बंद कर दिया गया है. इसके बारे में किसी को भी पता नहीं था, लेकिन जब यह बात बाहर आई तो एक बड़ा मुद्दा बन गया. 

तहखाने का रास्ता आनन-फानन में बंद किया गया.

इसकी सच्चाई जानने के लिए Aajtak ने आरोपी की छोटी बहन से बात की गई, तो उनका कहना है कि यह कोई तहखाना नहीं है, बल्कि एक स्टोर रूम है, और ग्राउंड फ्लोर पर सोसाइटी में जितने भी फ्लैट हैं, उन सब में सोसाइटी की तरफ से स्टोर रूम दिया गया है. वहीं, यह रास्ता भारी-भरकम सामान को लाने-ले जाने के लिए लगाया है, जिसे फिलहाल बंद कर दिया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि Aajtak की पड़ताल में सामने आया कि श्रीकांत त्यागी के फ्लैट के अंदर से 15 सीढ़ी नीचे उतरकर बेसमेंट में यह रास्ता बनाया हुआ है. इसके साथ ही इसमें एक गेट भी लगा है, जिसका रास्ता बेसमेंट में बनी पार्किंग के लिए जाता है, जहां श्रीकांत त्यागी की गाड़ियां खड़ी रहती थीं. 

दीवार खड़ी कर दी गई

वहीं, जब सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम को पता चला कि इस दरवाजे की भनक बाहर के लोगों को लग गई है, तो उस टीम ने रातों-रात ईंटों से चिनाई कर दीवार खड़ी करके इस रास्ते को बंद कर दिया. 

इसी रास्ते से भागा श्रीकांत

आशंका जताई जा रही है कि श्रीकांत त्यागी को जब पुलिस तलाश कर रही थी, तो इसी तहखाने और इसमें लगे गेट के रास्ते बेसमेंट में पार्किंग में खड़ी खुद की गाड़ी से श्रीकांत भाग गया, जिसे किसी ने नहीं देख पाया. फिलहाल इस रास्ते को पूरी तरीके से दीवार लगाकर बंद कर दिया है. 

'सोसाइटी वाले हमारे पीछे पड़े'

वहीं, इस पूरे मामले पर आरोपी नेता की बहन ने Aajtak से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा, ''भइया की गलती को हमारी फैमिली और हम बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करते हैं. उन्हें महिला के साथ बदसलूकी नहीं करनी चाहिए थी. लेकिन सोसाइटीवासी जिस तरीके से हमारे पीछे पड़े हैं, वह भी गलत है. भइया ने जो किया है, उसके लिए कानून अपना काम कर रहा है. हम बिल्कुल भी इस मामले को लेकर उनका सपोर्ट नहीं करते और न ही उस वीडियो में हुई घटना से वास्ता रखते हैं.''

Advertisement

क्या है पूरा मामला 

बता दें कि नोएडा सेक्टर-93 स्थित ओमैक्स ग्रेंड सोसाइटी की रहवासी एक  महिला ने अपनी आवासीय सोसाइटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी. इसको लेकर हुई बहस के बीच त्यागी ने महिला के साथ बदसलूकी करते हुए कथित तौर पर मारपीट कर दी थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज किया गया. फिलहाल मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 

 

Advertisement
Advertisement