मुंबई के पुलिस कमिश्नर जावेद अहमद ने कहा कि छोटा राजन के भारत आ जाने के बाद पत्रकार जेडे की हत्या के मामले को प्राथमिकता दी जाएगी. इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का ही नाम आया था.
कमिश्नर अहमद ने मुंबई में महिला पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक मोबाइल एप की शुरूआत भी की. उन्होंने इस मौके पर बताया कि माफिया छोटा राजन जल्द ही मुंबई आ जाएगा. उसे शहर में लाने के बाद ज्योतिर्मय डे उर्फ जेडे की हत्या के मामले को प्राथमिकता दी जाएगी.
गौरतलब है कि 11 जून, 2011 को पत्रकार जेडे की मोटरसाइकिल सवार शार्पशूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी हत्या के पीछे छोटा राजन का नाम आया था. जेडे ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और माफिया छोटा राजन कई खबरें की थी.
इनपुट- भाषा