दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से सोमवार को पूछताछ की. जैकलीन से ईओडब्लू दफ्तर में सात घंटे तक पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर से मिले गिफ्ट्स की सूची EOW को सौंप दी है. उन्होंने आगे बुलाए जाने पर भी EOW के सामने पेश होने की बात कही है.
ईओडब्लू जैकलीन और उनकी ड्रेस डिजाइनर लीपाक्षी का आमना-सामना कराना चाहती थी. लीपाक्षी को भी आज पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कहकर पेश होने से इनकार कर दिया. अब लीपाक्षी को बुधवार को तलब किया गया है.
इससे पहले भी जैकलीन से पूछताछ हो चुकी है. तब जैकलीन EOW टीम के सामने कुछ सवालों से असहज हो गईं थीं, जिसके बाद जैकलीन से बैंक खाते और सुकेश द्वारा मिले की डिटेल्स मांगी गई थी.
सूत्रों के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को प्राइवेट जेट के लिए पैसे दिए थे. दरअसल सुकेश ने जैकलीन से कहा था कि उसके रिश्तेदार की मौत हो गई है, तुम चेन्नई में आ जाओ, जिसके बाद प्राइवेट जेट सुकेश ने अरेंज किया था, जिस से जैकलीन चेन्नई गई थीं.
बुधवार को 8 घंटे की थी पूछताछ
इससे पहले बीते बुधवार को EOW ने जैकलीन से करीब आठ घंटे पूछताछ की थी, जिसमें उनसे सुकेश से मिले गिफ्ट और अन्य मुद्दों पर पूछताछ की गई थी. इस दौरान जैकलीन का सुकेश की मुलाकात करवाने वाली पिंकी ईरानी से आमना-सामना हुआ था. इससे पहले पिंकी ईरानी और जैकलीन के अलग-अलग बयान दर्ज किए गए थे. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान जैकलीन कुछ सवालों के जवाब देने से बचीं. इस बीच जैकलीन एक-दो मौकों पर असहज भी हुईं.
जैकलीन की ईरानी से नोकझोंक
सूत्रों ने बताया कि जब जैकलीन और पिंकी को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई, तो जैकलीन ने कहा कि उनके एक जानकार ने उन्हें साल 2013 की एक खबर की कटिंग दिखाई थी. उसमें सुकेश चंद्रशेखर के काले कारनामे लिखे हुए थे. इसके तुरंत बाद उन्होंने सुकेश से दूरी बना ली और रिश्ता तोड़ दिया. फिर पिंकी उनके पास आई और उसने अपने बच्चों की कसम खाई की सुकेश अच्छा इंसान है जो खबर तुमने देखी वो झूठी खबर है. जैकलीन ने कहा कि सुकेश को सामने बुलाकर इस बात की पुष्टि की जा सकती है. इसी दौरान जैकलीन और पिंकी के बीच काफी गर्मा गरम बहस हो गई.
सुकेश की करीबी हैं पिंकी ईरानी
पिंकी ईरानी को सुकेश चंद्रशेखर का करीबी बताई जाता है. जैकलीन समेत तमाम अन्य एक्ट्रेस और सुकेश के बीच वह अहम कड़ी है. सुकेश की ओर से पिंकी ईरानी ही जैकलीन फर्नांडिस तक करोड़ों रुपये के गिफ्ट पहुंचाया करती थी. पूछताछ के दौरान जैकलीन ने पिंकी पर आरोप लगाया कि उसे पहले से सुकेश चंद्रशेखर के ठग होने की बात पता थी, लेकिन ये बात उनसे छिपाई गई.
अनसुलझे रह गए कई सवाल...
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठकर कई अहम सवालों के जवाब लिए, जैसे जैकलीन कैसे सुकेश के संपर्क में आई? पिंकी ईरानी ने जो गिफ्ट जैकलीन को सुकेश के कहने पर दिए उसका पेमेंट किसने किया? पिंकी सुकेश के संपर्क में कैसे आई? क्या जैकलीन को पता था कि जो गिफ्ट सुकेश ने जैकलीन को भिजवाये हैं वो ठगी से कमाई रकम से दिये गए? इनके अलावा करीब 50 से ज्यादा सवाल जैकलीन और पिंकी से पूछे गए.