scorecardresearch
 

जहांगीरपुरी टेरर केसः दिल्ली पुलिस के दावे पर क्यों उठ रहे सवाल? अनसुलझे हैं ये केस

दिल्ली के जहांगीरपुरी से दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था. इनसे पूछताछ के आधार पर छापेमारी कर दिल्ली पुलिस ने दो हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए साथ ही एक हत्या के मामले का भी खुलासा करते हुए बॉडी पार्ट्स बरामद किए थे. दिल्ली पुलिस के दावे पर आखिर क्यों सवाल खड़े हो रहे हैं?

Advertisement
X
जहांगीरपुरी खुलासे को लेकर दिल्ली पुलिस पर उठ रहे सवाल (फाइल फोटो)
जहांगीरपुरी खुलासे को लेकर दिल्ली पुलिस पर उठ रहे सवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस 26 जनवरी को देखते हुए अलर्ट मोड में है. दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने का दावा किया. दिल्ली पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर भलस्वा डेयरी इलाके के एक मकान पर छापेमारी कर दो हैंड ग्रेनेड समेत हथियार भी बरामद किए और हत्या की वारदात भी सामने आई.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के इस दावे पर अब सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि दिल्ली में तीन बड़ी आतंकी वारदातें हुईं थीं जिनकी जांच दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल कर रहे हैं. स्पेशल सेल ये तीनों ही केस सुलझाने में नाकाम साबित हुए हैं. कहा ये जा रहा है कि तीन केस सुलझाने में नाकामी की वजह से जहांगीरपुरी के खुलासे को लेकर दिल्ली पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.

दिल्ली पुलिस और देश की कई आतंकी घटनाओं को सुलझाने वाली दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल को पिछले कई साल से बस नाकामी ही हाथ लगी है. आइए, नजर डालते हैं पिछले कुछ साल में दिल्ली में हुई आतंकी घटनाओं पर और उन केस का क्या हुआ अंजाम.

1- इजराइल दूतावास बम ब्लास्ट

Advertisement

29 जनवरी 2021 को नई दिल्ली के सुरक्षा के लिहाज से सबसे संवेदनशील इलाके में स्थित इजराइली दूतावास के पास जोरदार धमाका हुआ था. जांच पहले स्पेशल सेल ने की लेकिन स्पेशल सेल के हाथ कोई सुराग नहीं लगा. काफी तफ्तीश के बाद एक CCTV फुटेज मिला जिसमें दो संदिग्ध दिखाई दिए लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. फिलहाल, मामले की जांच NIA कर रही है.

2- गाजीपुर IED केस

14 जनवरी 2022 को दिल्ली के गाजीपुर इलाके में RDX से बनाया गया IED बरामद हुआ था जिसे NSG ने डिफ्यूज किया. जांच स्पेशल सेल के पास है लेकिन अभी तक इस केस को दिल्ली पुलिस सुलझा नहीं पाई.

3- सीमापुरी IED केस

17 फरवरी 2022 को सीमापुरी इलाके में IED मिला था. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक फ्लैट से RDX से बनाया हुआ IED बरामद हुआ था जिसे NSG ने डिफ्यूज किया था. ये केस भी अभी तक अनसुलझा है.

जहांगीरपुरी केस

ये तीन पुराने मामले अब तक सुलझ नहीं सके हैं और अब दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी से 12 जनवरी को दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. हरकत उल अंसार और खालिस्तान से जुड़े बताए जा रहे ये दोनों इस इलाके में ठिकाना बनाकर रह रहे थे. ये वो इलाका है, जहां 2022 में दंगे हुए थे. बावजूद इसके दिल्ली पुलिस को आतंकियों के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी.

Advertisement

आतंकियों ने जब एक शख्स का कत्ल कर दिया, हैंड ग्रेनेड जुटा लिया तब जाकर दिल्ली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement