ED Search Operation in Rajasthan: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने खनन क्षेत्र में अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत बुधवार को राजस्थान में कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया और तलाशी ली. यह पूरी कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) एक्ट के तहत अंजाम दी गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला खनन क्षेत्र में अनियमितताओं से जुड़ा है. इस वजह से इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है. राजस्थान के कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की.
इस पूरी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि यह तलाशी अभियान खनन क्षेत्र और संबद्ध राज्य सरकार के विभागों में व्याप्त अनियमितताओं की जांच से जुड़ा है. जल्द ही इस संबंध में की गई कार्रवाई का विवरण साझा किया जाएगा.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की इस जबरदस्त कार्रवाई के चलते खनन से जुड़े कारोबारियों और खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि इस सर्च ऑपरेशन के दौरान ईडी के हाथ कई अहम दस्तावेज और जानकारी लग सकती है.