scorecardresearch
 

एक कुआं, पांच लाशें: मौत से पहले हो गया था एक बहन का गर्भपात, पानी में दिखा मरा हुआ नवजात

Jaipur News: जयपुर के दूदू इलाके में जिस कुएं से शनिवार को दो गर्भवती महिलाओं समेत पांच शव निकाले गए थे, उसी में रविवार यानी आज दोपहर एक और नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पता हो कि एक ही परिवार में ब्याही सगी तीन बहनों ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली थी.

Advertisement
X
तीनों बहनें बच्चों के साथ कुएं में कूद गई थीं. (फाइल फोटो)
तीनों बहनें बच्चों के साथ कुएं में कूद गई थीं. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 महिलाओं और 2 बच्चों के शव कल निकाल लिए थे
  • आज उसी कुएं में मिल गया एक और शिशु का शव
  • जयपुर के दूदू इलाके का है ये पूरा मामला

जयपुर के दूदू इलाके में शनिवार को जिस कुएं से 5 शव निकाले थे, उसी में रविवार दोपहर एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम फिर से मौके पहुंची और शिशु के शव को बाहर निकाला. पुलिस का कहना है कि मरने वाली एक गर्भवती महिला की डिलीवरी एक-दो दिन होने वाली थी, यह उसी के शिशु का शव है. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि रविवार को डॉक्टर ने गर्भवती के शव का पोस्टमार्टम किया, तो अंदाजा लगाया कि मृतका का गर्भपात हो गया होगा. हालांकि, कुएं के पानी में जो शव फूले हुए थे, वो शनिवार को ही ऊपर आ गए थे, मगर नवजात का शव कहीं नजर नहीं आया था जबकि कुएं को गोताखोरों ने काफी देर तक खंगाला. 

पुलिस का कहना है कि यह नवजात का शव पुलिस को ही आज नजर आया है, क्योंकि कुएं के पास जवानों की ड्यूटी लगा रखी है. वहीं, अधिकारियों ने अब पानी को निकालकर कुएं को ढंकने के आदेश दे दिए हैं.

कुएं में बाएं महिलाओं के शव और दाएं नवजात की डेड बॉडी.

उधर, पुलिस के बयान से इतर मीणा समाज के नेता फूलचंद मीणा का कहना है कि कुएं में नवजात का यह शव उन्हीं के समाज के कुछ लड़कों ने देखा था और पुलिस को सूचना दी थी. अब पुलिस की इस घोर लापरवाही के खिलाफ मीणा समाज जोरदार तरीके से विरोध कर उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेगा. साथ जो भी पुलिस अधिकारी इसमें मौके पर मौजूद थे, उनके खिलाफ कार्यवाही कर निलंबन की कार्यवाही तक आंदोलन जारी रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'हम मरना नहीं चाहते, पर...' Whatsapp Status ने खोला कुएं में मिलने वाली 5 लाशों का राज

दरअसल, जयपुर के पास दूदू इलाके में तीन विवाहित सगी बहनों और उनके दो बच्चों के शव शनिवार को एक कुएं में मिले थे. मरने वालों में एक ही परिवार में ब्याही तीन बहनें और उनके दो बच्चे शामिल थे. मरने वाली दो बहनें गर्भवती भी थीं.  मीणों के मोहल्ले स्थित अपने घर से पांचों सदस्य 25 मई से लापता थे. 

मृतकों की पहचान तीन बहनों काली देवी (27 साल), ममता मीणा (23 साल) और कमलेश मीणा (20 साल) समेत हर्षित (4 साल) और 20 दिन के बच्चे के रूप में हुई. 

पुलिस ने बताया कि एक ही घर में ब्याही तीन बहनों में बड़ी काली देवी दो बच्चों की मां थी. जबकि उसकी छोटी बहन ममता आठ माह की गर्भवती थी और सबसे छोटी कमलेश का आखिरी नवां महीना चल रहा था. आज कल में ही उसकी डिलीवरी होने वाली थी.  

ये भी पढ़ें:  एक ही परिवार में हुई थी तीन बहनों की शादी, दो थीं प्रेग्नेंट, दहेज के दंश ने ऐसे खत्म कर दी जिंदगी

दूदू इलाके के ही छप्या गांव की रहने वाली तीनों बहनों की शादी कम उम्र में ही मीणों के मोहल्ले में सालइ 2005 में एक ही परिवार में कर दी गई थी. बड़ी काली देवी के बाद ममता और कमलेश का गौना किया गया था.

Advertisement

 पुलिस ने बताया कि उनके पति खेती बाड़ी का काम करते हैं. आरोप है कि उनके ससुराल वाले विवाहिताओं को परेशान कर रहे थे. शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि ससुराल वालों से तंग आकर तीनों ने एक साथ खुदकुशी करने की ठानी और घर से एक किलोमीटर दूर जाकर नरैना रोड पर एक कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. 

ये भी पढ़ें: सीजन पर 25 लाख की बिकती थी फसल... शराब में पतियों ने सब कर दिया बर्बाद 

जयपुर (ग्रामीण) एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि एक पीड़िता ने वॉट्सऐप पर भी स्टेटस पोस्ट किया था कि उन्हें ससुराल वाले परेशान कर रहे हैं और मर जाना ही बेहतर है. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 498 A (महिला के पति या रिश्तेदार द्वारा क्रूरता), 406 (आपराधिक षड्यंत्र) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत  मुकदमा दर्ज कर लिया है. 
 


 

Advertisement
Advertisement